महिला हॉकी टीम ने ली राहत की साँस,भारतीय कप्तान रानी समेत 7 सदस्यों ने कोरोना को हराया

 
महिला हॉकी टीम ने ली राहत की साँस,भारतीय कप्तान रानी समेत 7 सदस्यों ने कोरोना को हराया

भारतीय महिला हॉकी टीम ने शनिवार को राहत की साँस ली है. टीम की कप्तान रानी रामपाल और 6 अन्य सदस्यों ने कोरोना से लड़ाई में जीत हासिल कर ली है.

दरअसल, इन 7 सदस्यों ने बीते 24 अप्रैल को कोरोना का सकरात्मक परिक्षण कर लिया था तभी से संक्रमित खिलाड़ियों ने बंगलूरू में भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के केन्द्र में दो सप्ताह तक खुद को आइसोलेट किया था.

भारतीय कप्तान रानी ने ट्वीट करके सभी को धन्यवाद दिया है. उन्होंने अपने बयान में कहा, 'पिछले दो सप्ताहों के दौरान संदेशों / फोन कॉल के माध्यम से प्यार और मानसिक समर्थन के लिए आप सभी को धन्यवाद."

रानी ने आगे कहा, "मेरे टीम के साथी और सहयोगी कर्मचारी कोविड-19 से अब पूरी तरह उबर गए हैं. हॉकी बिरादरी के सदस्यों /मित्रों/ प्रशंसकों के तौर पर आप सब के होने से मैं खुद को धन्य मानती हूं. हमारी अच्छी देखभाल करने के लिए हॉकी इंडिया और साई को विशेष धन्यवाद."

WhatsApp Group Join Now

जरूरतमंद की करें मदद: रानी रामपाल

देशवासियों से जरुरतमंदों की मदद करने का आग्रह करते हुए रानी ने कहा, "इस बारे में जानकर बहुत दुख हो रहा कि इतने सारे लोग अपने प्रियजनों को खो रहे है, उन सब के लिए मैं प्रार्थना कर रही हूं. कृपया अपने निकट और प्रियजनों की जितना हो सके उतनी मदद करें."

इसे भी पढ़ें: खेल जगत में शोक की लहर, ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता पूर्व भारतीय खिलाड़ी एमके कौशिक का कोरोना से निधन

बता दें कप्तान रानी के अलावा नवजोत कौर, सविता पुनिया, रजनी, शर्मीला देवी, नवनीत कौर और सुशीला को घातक वायरस ने अपने गिरफ्त में ले लिया था. कोविड की चपेट में टीम के वीडियो विश्लेषक अमृतप्रकाश और वैज्ञानिक सलाहकार वेन लोम्बार्ड भी आ गए थे.

Tags

Share this story