लेखिका ने मोईन अली के लिए किया था विवादित कमेंट, जोफ्रा आर्चर ने ली क्लास तो करना पड़ा पोस्ट डिलीट
Cricket: बंगलादेश की लेखिका तस्लीमा नसरीन ने मोईन अली के लिए किए एक विवादित ट्विटर पोस्ट को हटा दिया है. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर द्वारा लेखिका को लताड़ लगाए जाने के बाद उन्होंने अपने ट्वीट डिलीट किए हैं.
दरअसल, मंगलवार को लेखिका ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी मोईन के लिए आपत्तिजनक ट्वीट कर दिया था. उन्होंने कहा था कि अगर वे खिलाड़ी नहीं होते तो सिरिया जाकर आईएसआईएस (ISIS) में भर्ती हो जाते.
इंग्लैंड के ऑलराउंडर के लिए ऐसी शर्मनाक बातें उन्होंने तब कही थी जब खबर चली थी कि मोईन ने चेन्नई की जर्सी पर लगे बियर ब्रांड के लोगों को हटाने की मांग की है. बाद में चेन्नई के सीईओ काशी विस्वानाथान ने इस खबर का पूर्ण रूप से खंडन किया था.
2019 वर्ल्ड कप विजेता इंग्लैंड के सदस्य रहे मोईन पहली बार चेन्नई की पिली जर्सी में मैदान पर खेलते नजर आएँगे. उन्हें ऑक्शन में चेन्नई ने 7 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया है.
ट्विटर पर आर्चर ने लेखिका को लताड़ा
इससे पहले बांग्लादेश की लेखिका तस्लीमा नसरीन के विवादित कमेंट करते ही इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने लेखिका को आड़े हाथों लिया था. विवादित कमेंट पढ़कर आर्चर को लगा कि लेखिका को किसी तरह की समस्या है. उन्होंने कहा, "आप ठीक तो हो ? क्यूंकि मुझे लगता है कि आप ठीक नहीं हो."
Are you okay ? I don’t think you’re okay https://t.co/rmiFHhDXiO
— Jofra Archer (@JofraArcher) April 6, 2021
हालाँकि, नसरीन ने बचने के लिए कह दिया कि उन्होंने यह ट्वीट मजाकिया अंदाज में किया था और उनके विरोधियों ने इसका उपयोग उन्हें नीचा दिखाने के लिए किया है. ऐसा इसलिए क्यूंकि वो मुस्लिम समाज को धर्मनिरपेक्ष बनाने की कोशिश करती हैं और इस्लामिक कट्टरता का विरोध करती हैं.
उनके मुताबिक मानव जाति की सबसे बड़ी त्रासदियों में से एक, महिला समर्थक वामपंथी, इस्लाम विरोधी महिलाओं का समर्थन करती हैं.
लेकिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को यह बिलकुल भी मजाक का विषय नहीं लगा था. उन्होंने साफ कहा कि लेखिका के पोस्ट से किसी को भी हसी नहीं आई है और वो इसे हटा दें.
Sarcastic ? No one is laughing , not even yourself , the least you can do is delete the tweet https://t.co/Dl7lWdvSd4
— Jofra Archer (@JofraArcher) April 6, 2021
इसे भी पढ़ें: IPL 2021 - MI पलटन ने ली राहत की साँस, फैन्स के लिए खुशी की खबर
बता दें सोशल मीडिया पर अपने विवादित पोस्ट के लिए जानी जाने वाली नसरीन को पहले भी अपनी लेखनी की वजह से कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. इसके चलते उन्हें एक बार स्वीडन की नागरिकता भी लेनी पड़ी थी.