IPL 2021: केन्द्रीय मंत्री नवाब मलिक ने दी राहत, कहा "मुंबई में ही होंगे आईपीएल के मुकाबले"
IPL 2021: महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से मुंबई में आईपीएल का आयोजन मुश्किल लग रहा था, लेकिन आज राज्य केन्द्रीय मंत्री नवाब मलिक ने साफ कर दिया कि मुकाबले मुंबई में ही कुछ नियम एवं शर्तों के साथ आयोजित किए जाएँगे और इसमें कोई बाधा नहीं आएगी. इसका मतलब 10 अप्रैल को दिल्ली और सीएसके का मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में ही खेला जाएगा
उन्होंने न्यूज़ एजेंसी एएनआई को दिए बयान में बताया कि मुंबई में आईपीएल मैचों को दर्शकों के बिना कराए जाने की अनुमति दी गई है. लेकिन, लीग से जुड़े सभी को एक जगह पर आइसोलेट रहना होगा और किसी भी तरह की भीड़ लगाने से बचना होगा.
आपको बता दें कि केन्द्रीय मंत्री का ये बयान कल महारास्ट्र में साप्ताहिक लॉकडाउन की घोषणा होने के बाद आया है. राज्य में कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए शुक्रवार रात 8 बजे से सोमवार शाम 7 बजे तक जरुरी सुविधाओं को छोड़कर सभी चीजें बंद रहेंगी.
राज्य केन्द्रीय मंत्री के मुताबिक बीसीसीआई ने सरकार से खिलाड़ियों को कोरोना टीका की सुविधा प्रदान करने की गुजारिश की है.
इससे पहले कल बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली भी मुंबई में आईपीएल मुकाबले कराए जाने को लेकर आस्वस्थ थें. उनके मुताबिक लॉकडाउन से आयोजन और आसान बनेगा क्यूंकि सभी मुकाबले बंद दरवाजे के पीछे आयोजित किए जाने हैं और आईपीएल से जुड़े सभी लोग बायो बबल का हिस्सा हैं.
बता दें 10 अप्रैल से लेकर 25 अप्रैल तक स्टेडियम में कुल 10 मैच आयोजित किए जाने हैं. वही 9 अप्रैल को आरसीबी और मुंबई इंडियंस के मुकाबले के साथ आईपीएल सीजन 14 का आगाज हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: IPL 2021- तीसरा खिलाड़ी भी कोरोना की चपेट में, आरसीबी के हैं अहम सदस्य