IPL 2021: MI पलटन ने ली राहत की साँस, फैन्स के लिए खुशी की खबर
IPL 2021: मुंबई पलटन के फैन्स के लिए खुशखबरी है. टीम के सभी खिलाड़ियों ने कोरोना का नकरात्मक परीक्षण किया है. इससे गत विजेता मुंबई इंडियंस के खेमे ने राहत की साँस ली है. दरअसल, मंगलवार को उनके स्काउट और विकेटकीपर सलाहकार किरण मोरे के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मुंबई के कैम्प में एहतियातन खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ का कोरोना जाँच किया गया जहाँ सभी का रिजल्ट नेगेटिव आया.
ख़बरों के मुताबिक मोरे का कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के तुरंत बाद ही अभ्यास के समय MI पलटन के पूरे सदस्यों ने कुछ समय निकालकर कोरोना टेस्ट दिया था, और सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई.
आपको बता दें कि मुंबई को आईपीएल का उद्घाटन मुकाबला खेलना है. 9 अप्रैल को रोहित की अगुआई में पांच बार की आईपीएल विजेता मुंबई के सामने रॉयल चैल्लेंजर्स बैंगलोर की चुनौती होगी. आईपीएल के 14 वें संस्करण को जीतकर डिफेंडिंग चैंपियंस खिताबी हैट्रिक लगाकर इतिहास रचना चाहेगी.
बता दें आईपीएल शुरू होने से पहले कोरोना संक्रमित खिलाड़ियों और स्टाफ की सूची बढ़ते जा रही है. वानखेड़े स्टेडियम के 16 स्टाफ समेत 3 ख़िलाड़ी पहले ही कोरोना के गिरफ्त में आ चुके हैं.
खिलाड़ियों में कोलकाता के नितीश राणा कोरोना नेगेटिव होकर अपने टीम के साथ जुड़ चुके हैं. वही दिल्ली के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल और आरसीबी के युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल अभी आइसोलेशन में हैं.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के लिए बढ़ सकती हैं मुश्किलें, ये जोड़ी हुई पहले मुकाबले से बाहर