ICC Big Decision: ICC ने किए बड़े बदलाव, वनडे और टी-20 वर्ल्ड कप में अब खेलेंगी ज्यादा टीमें

 
ICC Big Decision: ICC ने किए बड़े बदलाव, वनडे और टी-20 वर्ल्ड कप में अब खेलेंगी ज्यादा टीमें

ICC Big Decision: मंगलवार को आयोजित हुई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट पारिषद (ICC) की वर्चुअल बैठक के बाद कुछ बड़े बदलाव किए गए हैं. फ़िलहाल जहां वनडे विश्व कप में 10 टीम खेलती हैं वही अब इसमें 14 टीमें हिस्सा लेंगी. आईसीसी यह नया फॉर्मेट 2027 और 2031 में लागू करेगा.

इसके साथ ही अब अगले चक्र में आईसीसी की 4 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंसिप भी आयोजित होगी. ये 4 प्रतियोगिता 2023 से 2031 के बीच में करायी जाएगी.

फ़िलहाल टेस्ट चैंपियंसिप का पहला संस्करण का फाइनल मुकाबला खेला जाना है. फाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 से 22 जून तक खेला जाएगा.

WhatsApp Group Join Now

बोर्ड की बैठक के बाद अगले चक्र यानी 2024-31 तक के शिड्यूल की पुष्टि हुई. इस दौरान पुरुषों का 2 क्रिकेट विश्व कप और 4 टी-20 वर्ल्ड कप आयोजित होगा. वही चैंपियंसिप ट्रॉफी की भी वापसी होगी.

Icc की विज्ञप्ति में कहा गया, "पुरुषों के विश्व कप में 2027 और 2031 में 14 टीमें होंगी जबकि 2024-30 के बीच टी-20 विश्व कप में 20 टीमें होंगी. 2024, 2026, 2028 और 2030 में 55 मैच का टूर्नामेंट होगा. '
वहीं, आठ टीमों की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और 2029 में खेली जाएगी. आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल्स 2025, 2027, 2029 और 2031 में खेले जाएंगे.

बता दें कि महिला प्रतियोगिताओं का कार्यक्रम पहले ही जारी किया जा चुका है.

इसी बीच बोर्ड की मीटिंग में बीसीसीआई को भारत में पैदा हुई कोरोना संकट के बीच टी-20 विश्व कप की मेजबानी पर फैसला लेने के लिए 28 जून तक का समय दिया है.

Tags

Share this story