CWC 2023, NZ vs NED: 27 साल बाद मेगा टूर्नामेंट में कीवी - नीदरलैंड्स की आमने सामने होगी भिड़ंत

नीदरलैंड्स को वर्ल्ड कप में पहली जीत की तलाश
न्यूजीलैंड ने पिछले मैच में इंग्लैंड को 9 विकेट से शिकस्त दी. अब उसकी कोशिश पॉइंटस टेबल में स्थिति और मजबूत करने की है. वहीं, डच टीम साल 2007 से वर्ल्ड कप में पहली जीत तलाश रही है. इस दौरान वह लगातार 7 वर्ल्ड कप मैच गंवा चुकी है. पिछले मुकाबले में उसने पाकिस्तान का डटकर सामना किया, लेकिन हार मिली.
साउदी और फर्ग्युसन की वापसी तय, कप्तान विलियम्सन आराम करेंगे
पहले मैच में अपने प्रमुख खिलाड़ियों के बिना इंग्लैंड को धराशाई करने वाली न्यूजीलैंड के लिए सुखद खबर है. तेज गेंदबाज साउदी और फर्ग्युसन ने फिटनेस हासिल कर ली है. कोच गैरी स्टीड के अनुसार उन्हें अंतिम-11 सदस्यीय टीम में शामिल किया जा सकता है. पिछले मैच में साउदी अंगूठे और फर्ग्युसन पीठ की चोट के चलते नहीं खेले थे. वहीं, कंधे की चोट से उबर रहे विलियम्सन एहतियातन नीदरलैंड्स के खिलाफ नहीं खेलेंगे. वे 13 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ वापसी कर सकते हैं.
बास डी लीडे ( नीदरलैड्स )
ऑलराउंडर बास डी लीडे नीदरलैंड्स की सबसे मजबूत कड़ी हैं. पाकिस्तान के खिलाफ लीडे ने अर्धशतक जमाने के साथ 4 विकेट भी चटकाए थे.
रचिन रवींद्र ( न्यूजीलैंड )
रचिन रवींद्र ने पिछले मैच में विलियम्सन की अनुपस्थिति में नंबर 3 पर शतक जड़ा. वहीं हैदराबाद की पिच उनकी स्पिन बॉलिंग को मदद कर सकती है.
यह भी पढे़ं: CWC 2023 NZ vs NED: छक्के-चौके चलेंगे या गेंदबाजों का जादू, जानिए कैसी होगी हैदराबाद की पिच