World Cup 2023: टिकटों की बिक्री के पहले दिन मची मारामारी, ऐप और वेबसाइट भी हुई क्रैश

 
ICC WORLD CUP

World Cup 2023 Ticket Booking Website : विश्व कप के लिए टिकटों की बिक्री 25 अगस्त शुक्रवार रात 8 बजे से शुरू हो गई है, लेकिन पहले ही दिन टिकटों की ब्रिकी के शुरू होते ही भारी ट्रैफिक आने की वजह से आधिकारिक वेबसाइट क्रैश हो गई. इस कारण क्रिकेट फैंस को टिकट बुक करने में काफी परेशानी झेलनी पड़ी.  पहली बार भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले क्रिकेट के महाकुंभ आईसीसी वनडे वर्ल्‍ड 2023 का आगाज 5 अक्‍टूबर से होने जा रहा है. बता दे यह पहला मौका है जब भारत आईसीसी वनडे वर्ल्‍ड के मैचों की मेजबानी कर रहा हैं.

टिकट बुक नहीं कर पाने पर फैंस ने जताई चिंता

वेबसाइट के 35 से 40 मिनट तक काम नहीं करने के कारण फैंस ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा निकालना शुरू कर दिया. क्रिकेट फैंस ने ICC,BCCI  को टैग करके सोशल मीडिया पर ट्वीट करना शुरू कर दिया. फिलहाल उन मैचों के टिकटों की बिक्री शुरू हुई है, जिसमें भारत नहीं खेल रहा है,फैंस ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा यह तो तब है जब भारतीय टिकटों की ब्रिकी शुरू नहीं हुई है. अगर भारत के मैंचो के टिकट शुरू होने के बाद भी इस प्रकार की समय आती हैं तो ये बीसीसीआई और आईसीसी की छवि पर बेहद खराब प्रभाव डालेगा. 

WhatsApp Group Join Now

शुरूआत भी अहमदाबाद से तो फाइनल भी वहीं खेला जाएगा

पांच अक्तूबर से अहमदाबाद में पहले मुकाबले की शुरूआत होंगी तो वहीं 19 नवंबर को इसी जगह पर फाइनल खेला जाएगा. इस विश्व कप में कुल 10 टीमें भाग लेंगी.

फैंस ने खोया आपा

बता दें कि लगभग आधे घंटे बाद वेबसाइट पर टिकटों की बुकिंग नहीं होने पर प्रशंसक संयम खो चुके थे और सोशल मीडिया पर बीसीसीआई और आईसीसी को टैग करते हुए जमकर ट्रोल भी किया. बीसीसीआई ने टिकट बुकिंग के लिए बुक माई शो को आधिकारिक पार्टनर के तौर पर ये जिम्मेदारी सौंपी हैं.

यह भी पढे़ं : World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 के लिए गांगुली ने चुना खिलाड़ियों का 15 सदस्यीय दल, इन 3 बड़े दिग्गजों को दिखाया बाहर का रास्ता


 

Tags

Share this story