IND VS AUS: विराट कोहली ने बनाया नया इतिहास, सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा

 
World Cup
IND VS AUS: भारतीय टीम के बल्लेबाज विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी शानदार पारी के दौरान भारत की तरफ से ICC इवेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए और उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे पछाड़ दिया हैं. इस मैच में टीम इंडिया की शुरुआत बेहद निराश करने वाली रही. क्योंकि टीम के तीन दिग्गज बल्लेबाज इशान किशन , रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर डक पर आउट हो गए. इसके बाद कोहली और केएल राहुल ने मिलकर पारी को संभाला और बेहतरीन रिकॉर्ड्स अपने नाम दर्ज किए . 

विराट कोहली ने तेंदुलकर को पीछे छोड़ा

विराट कोहली अब भारत की तरफ से आईसीसी के किक्रेट इवेंट में ( वनडे और टी 20 ) सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. सचिन तेंदुलकर ने भारत की तरफ से अब तक वनडे और टी 20 को मिलाकर 2719 रन बनाए थे, लेकिन विराट ने खबर लिखे जाने तक 2720 रन बनाकर पछाड़ दिया हैं. इस लिस्ट में कप्तान रोहित शर्मा 2422 रन बनाकर तीसरे नंबर पर है. इस बार कोहली ने 65 वें पारी में यह उपलब्धि अपने नाम हासिल की, सचिन ने इतने रन 52 पारियों में बनाए. जबकि रोहित ने 46 पारियों में बनाए है.

World Cup 2023

विश्व कप ( ODI WC + T20 WC ) में नॉन ओपनर के रूप में सर्वाधिक रन

विराट कोहली -  2205 रन ( खबर लिखे जाने तक)

कुमार संगकारा - 2193 रन 

शाकिब अल हसन - 1893 रन 

रिकी पोटिंग -1829 रन


ICC व्हाइट बॉल टूर्नामेंट में भारत के रन

विराट कोहली - 2720 रन  ( खबर लिखे जाने तक)

WhatsApp Group Join Now

सचिन तेंदुलकर - 2719 रन

रोहित शर्मा - 2422 रन 

युवराज सिंह - 1707 रन 

सौरव गांगुली - 1671 रन  

एमएस धोनी - 1492 रन

राहुल द्रविड़ - 1487 रन 

Tags

Share this story