IND VS PAK:  कुलदीप - बुमराह ने तोड़ी पाक टीम की कमर, कुछ ही रन के भीतर समेटा 

 
Ind vs pak

IND VS PAK : वर्ल्ड कप 2023 का 12वा  मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

पहले बल्‍लेबाजी करने मैदान में उतरी पाकिस्‍तान की टीम ने एक बार में 2 विकेट के नुकसान पर 154 रन बना लिए थे, लेकिन इसके बाद भारतीय खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव ने बेहद धमाकेदार गेंदबाजी की और पाक के मिडिल ऑर्डर की कमर तोड़ते हुए 16 रन देकर 5 विकेट चटका लिए. इसके बाद पाकिस्‍तान को बिल्कुल उभरने का मौका नहीं मिल सका. पाकिस्‍तान ने भारत के सामने 192 रन का लक्ष्‍य रखा है.

Ind vs pak

पाकिस्‍तान की टीम अपनी पारी में दो विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाकर खेल रही थी. पाक कप्तान बाबर आज़म ने अर्धशतकर जड़ दिया था. हालांकि इसी बीच 155 का स्‍कोर पार करने पर मोहम्‍मद सिराज ने बाबर आजम को क्‍लीन बोल्‍ड कर दिया.  फिर 162 रनों के स्‍कोर पर पाकिस्‍तान का चौथा झटका सौद शकील के रूप में कुलदीप यादव ने दिया.  इसके बाद कुलदीप ने 166 रन पर ही इफ्तेखार अहमद को बोल्‍ड कर पांचवा विकेट लेकर झटका दिया.

WhatsApp Group Join Now

36 रन के भीतर पूरा पाक मिडिल ऑर्डर ध्‍वस्‍त

दूसरी ओर से जसप्रीत बुमराह ने मोर्चा संभाला और 168 के स्‍कोर पर मोहम्मद रिजवान को क्‍लीन बोल्‍ड कर किया. इसके बाद एक के बाद एक खिलाड़ी आउट होते गए . बुमराह ने आगे 171 के स्‍कोर पर शादाब खान को अपना शिकार बना लिया. इस तरह लगातार एक के बाद एक खिलाड़ी आउट होते गए और टीम पाकिस्तान के 36 रन के भीतर पूरा पाकिस्‍तानी मिडिल अटैक ध्‍वस्‍त हो गया और पाकिस्‍तान की टीम को मौका नहीं मिला.

192 रनों का मिला टारगेट 

मैच पर एक नजर डाले तो पाकिस्‍तान की टीम 42.4 ओवर में 191 रन के स्‍कोर पर सिमट गई है. पाक के कप्तान बाबर आजम ने अर्धशतकीय पारी खेली है.  जबकि भारत के लिए जसप्रीत बुमराह, मोहम्‍मद सिराज, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेट झटके हैं. भारत को जीत के लिए 192 रन बनाने है. 

Tags

Share this story