ICC ने सुनी BCCI की मांग, टी-20 वर्ल्ड कप पर फैसला करने के लिए मिला 28 जून तक का समय
ICC World T-20: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने 1 जून को अपनी वर्चुअल बैठक की जहां बोर्ड ने टी-20 वर्ल्ड कप के भविष्य पर बड़ा निर्णय लिया. ICC ने बीसीसीआई (BCCI) को 28 जून तक का एक आखिरी समय दिया है जिसके बाद यह साफ होगा कि इस बार का टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन कहाँ होगा.
बता दें कि icc द्वारा दिए गए समय में bcci को यह तय करना होगा कि क्या वह भारत में Covid-19 महामारी से उत्पन्न खतरे के बीच मार्की टी 20 विश्व कप की मेजबानी कर सकता है.
आईसीसी बोर्ड की मंगलवार को वर्चुअल बैठक हुई जिसमें भारत का प्रतिनिधित्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह ने किया. इस साल अक्टूबर-नवंबर में टी20 वर्ल्ड कप होना है.
BCCI ने माँगा 1 महीने का समय
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई ने एक महीने का समय मांगा और आईसीसी बोर्ड ने सर्वसम्मति से देश में स्वास्थ्य की स्थिति पर पूर्ण रूप से मूल्यांकन करने के लिए सहमति व्यक्त की.
आईसीसी बोर्ड ने मंगलवार को पीटीआई को बताया कि "बोर्ड बीसीसीआई के अनुरोध पर सहमत हो गया है और उनके पास भारत में टी20 विश्व कप की मेजबानी के बारे में फैसला करने के लिए 28 जून तक का समय होगा. वे अगले महीने एक ठोस योजना के साथ बोर्ड में वापस आएंगे."
यदि बीसीसीआई भारत में महामारी की तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए आयोजन करने में असमर्थ रहता है, तो इंडियन प्रीमियर लीग के साथ ही टी-20 वर्ल्ड कप भी यूएई में शिफ्ट कर दिया जाएगा.
क्वालीफाइंग राउंड के लिए बैक-अप वेन्यू रखने की सम्भावना
टूर्नामेंट के पहले राउन्ड के लिए ओमान के मस्कट शहर को बैक-अप वेन्यू के रूप में रखने की भी संभावना है. बता दें कि पहले दौर में 6 एसोसिएट देशों के बीच क्वालीफाइंग राउन्ड होंगे जिसके बाद 4 देश मुख्य राउन्ड में पहुंचेंगे.
आईसीसी की एक विज्ञप्ति में कहा गया है, "आईसीसी बोर्ड ने प्रबंधन से आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2021 के आयोजन पर ध्यान केंद्रित करने का अनुरोध किया है, जिसमें मध्य पूर्व में एक अन्य स्थल को शामिल करने की संभावना है. "
हालांकि आयोजन कहीं भी हो ICC ने ये साफ कर दिया है कि मेजबानी का अधिकार बीसीसीआई के पास ही रहेगा.
ये भी पढ़ें: टी-20 विश्व कप के आयोजन के लिए भारत है पहली पसंद, बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला का बड़ा बयान