ICC ने चुनी 2022 की सर्वश्रेष्ठ टीम, जानें भारत के कितने खिलाड़ियों को 11 में मिली जगह

 
ICC ने चुनी 2022 की सर्वश्रेष्ठ टीम, जानें भारत के कितने खिलाड़ियों को 11 में मिली जगह

ICC: भारत समेत दुनियां भर के क्रिकेटर्स ने साल 2022 में धमाकेदार प्रदर्शन किया. जिसके बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की ओर से टी20 टीम ऑफ द ईयर 2022 का ऐलान किया गया है. जहां टीम में विश्वभर के खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. मेन्स टीम में भारत के भी तीन खिलाड़ियों की जगह मिली है.

आपको बता दें कि अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या ही सिर्फ आईसीसी को इंप्रेस कर पाए हैं. भारत के लिए इन तीन खिलाड़ियों ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में भी धमाकेदार प्रदर्शन किया है.

ICC Men’s T20 Team of the Year 2022

इस टीम में आईसीसी ने टीम में जोस बटलर को कप्तान बनाया है. बटलर और मोहम्मद रिजावाव टीम के ओपनर हैं. इसके अलावा तीसरे स्थान पर विराट कोहली, चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव, पांचवे नंबर पर न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स, छठवें नंबर पर सिंकंदर रजा, सांतवे नंबर पर भारत के हार्दिक पांड्या, आठवें नंबर पर सैम कुरेन , नौवें नंबर पर श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा, दसवें नंबर पर पाकिस्तान के हारिस राउफ और 11वें नंबर पर आयरलैंड के जोश लिटिल को टीम में शामिल किया गया है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ICC/status/1617447060705542147?s=20&t=ggHkmRkSe_s-JyoyZV6lgQ

ICC Women’s T20 Team of the Year 2022

इसके अलावा महिलाओं की टीम भी आईसीसी ने 2022 की बेस्ट टीम घोषित की है. जिसमें भारत की टीम से चार महिला खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है. इस टीम मे भारत की सलामी बल्लेबाज समृति मंधाना, विकेटकीपर बल्लेबाज रिचा घोष, ऑलराउंड़र दीप्ति शर्मा और तेज गेंदबाज रेणुका सिंह को मौका दिया गया है.

स्मृति मंधाना (भारत)
बेथ मूनी (ऑस्ट्रेलिया)
सोफी डिवाइन ( न्यूजीलैंड)
ऐश गार्डनर
ताहिला मैकग्राथ (ऑस्ट्रेलिया)
निदा डार (पाकिस्तान )
दीप्ति शर्मा (भारत)
ऋचा घोष (भारत)
ओफी एक्लेस्टोन (इंग्लैंड)
इनोका राणावीरा (श्रीलंका)
रेणुका सिंह (भारत)

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story