Virat Kohli Rankings: विराट कोहली, डी कॉक और मलान ने आईसीसी रैंकिंग में लगाई छलांग
Virat Kohli Rankings: आईसीसी एक दिवसीय क्रिकेट विश्व कप में शतकों की झड़ी ने बल्लेबाज रैकिंग पर जबरदस्त प्रभाव डाला है। ताजा रैकिंग में विराट कोहली, क्विंटन डी कॉक और डेविड मलान शीर्ष दस बल्लेबाजों की फेहरिस्त में शामिल हो चुके हैं। गौरतलब है कि भारत में खेले जा रहे आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप के शुरुआती आठ मैचों में दस शतक लग चुके हैं। श्रीलंका के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के डी कॉक के धमाकेदार शतक ने सलामी बल्लेबाज को एक पायदान ऊपर उठा कर छठा स्थान दिलाया है।
आईसीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार क्रिकेट विश्व कप के शुरुआती मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच पलटने वाली 85 रनों की पारी के बाद भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने दो पायदान ऊपर चढ़ कर सातवां
स्थान हासिल किया है वहीं बांग्लादेश के खिलाफ 140 रन की मैच जिताऊ पारी खेलने वाले इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज मलान ने सात पायदान की छलांग लगायी है और अब वह आठवें स्थान पर है। मलान अपने कॅरियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग 711 पर काबिज हो चुके हैं और कोहली से मात्र जु चार अंक पीछे हैं।
कुलदीप यादव को रैंकिंग्स में मिला फायदा
आईसीसी रैंकिंग्स में डेविड मलान ने 7 पायदानों की छलांग लगाई है। अब डेविड मलान आठवें नंबर पर काबिज हैं। वहीं, पाकिस्तान के ओपनर इमाम उल हक को 3 पायदान का नुकसान हुआ है। अब इमाम उल हक सातवें नंबर पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड गेंदबाजों की रैंकिंग्स में टॉप पर काबिज है। इसके बाद भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज हैं। भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव को 3 पायदान का फायदा मिला है। अब कुलदीप यादव आठवें नंबर पर हैं।
आईसीसी वनडे रैंकिंग्स कितना बदला?
श्रीलंका के खिलाफ शतकीय पारी खेलने वाले क्विंटन डिकॉक सातवें से छठे नंबर पर काबिज हैं। इस साउथ अफ्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज को 1 स्थान का फायदा मिला है। साउथ अफ्रीका के एडेन मार्करम 21वें नंबर पर पहुंच गए हैं। इस खिलाड़ी ने 11 स्थान की छलांग लगाई है। नीदरलैंड्स और श्रीलंका के खिलाफ फ्लॉप होने वाले पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम टॉप पर बने हुए हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं खेलने वाले शुभमन गिल दूसरे नंबर पर काबिज हैं। बांग्लादेश के खिलाफ शतक जडने वाले डेविड मलान को रैंकिंग में फायदा हुआ है।