ICC ODI Rankings: बाबर आजम मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से निकले आगे, जानें किस लिस्ट में हुए शामिल

  
ICC ODI Rankings: बाबर आजम मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से निकले आगे, जानें किस लिस्ट में हुए शामिल

भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए आईसीसी ऑल टाइम वनडे बैटिंग रैंकिंग्स (ICC ODI Rankings) से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आई हैं. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर भारत के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को आईसीसी ऑल टाइम वनडे बैटिंग रैंकिंग्स में पीछे छोड़ दिया है.

इस समय बाबर आजम विश्व क्रिकेट के नंबर 1 बल्लेबाज हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई घरेलू वनडे सीरीज में बाबर आजम ने शानदार प्रदर्शन किया. बाबर ने 3 मैचों में 2 धमाकेदार शतक लगाया. इसी के साथ बाबर के 891 रेटिंग प्वॉइंट्स हो चुके हैं.

आपको बता दें कि बाबर आजम ऑल टाइम वनडे बैटिंग रैंकिंग्स के टॉप-15 में शामिल हो गए हैं और उन्होंने भारत के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की पीछे छोड़ दिया है. सचिन तेंदुलकर के 887 रेटिंग प्वॉइंट्स साल 1998 में थे. तब उन्होंने ऑल टाइम वनडे बैटिंग रैंकिंग्स के टॉप-15 जगह बनाई थी. जैसे ही बाबर के 891 रेटिंग प्वॉइंट्स हुए वैसे ही वो सचिन से आगे निकल गए.

इस लिस्ट में भारत के बल्लेबाज विराट कोहली 911 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ 6 नंबर पर काबिज हैं. बाबर अभी उनसे पीछे हैं. उनको विराट कोहली को पछाड़ने के लिए अभी काफी मेहनत करनी होगी.

इस लिस्ट के टॉप तीन बल्लेबाजों की बात करें तो 931 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ विव रिचर्ड्स नंबर 1 पर बने हुए हैं. दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के ही पूर्व बल्लेबाज जहीर अब्बास 921 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ मौजूद हैं. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के ग्रेग चैपल 921 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ बने हुए हैं.

ये भी पढ़ें : Video TATA IPL 2022: RCB के खिलाड़ियों ने लगाए जबरदस्त ठुमके. वीडियो हुआ वायरल

जरूर देखें : IPL 2022: यहां देखिए अब तक की धुआंधार गेंदबाजी, बल्लेबाज को चकमा देकर सीधा क्लीन बोल्ड

https://www.youtube.com/watch?v=Mzu5jHZCzi4

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी