ICC ODI Rankings: मोहम्मद सिराज बने वनडे क्रिकेट के बादशाह, इन दिग्गज गेंदबाजों को मात देकर किया नंबर 1 पर कब्जा
ICC ODI Rankings: भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुई वनडे सीरीज का फायदा भारत के खिलाड़ियों को मिला है. दरअसल बुधवार को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी (आईसीसी) ने वनडे की ताजा रैंकिंग जारी की है. इसमें भारतीय सलामी बल्लेबाज शुबमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को बड़ा फायदा मिला है.
सिराज बने विश्व के नंबर 1 गेंदबाज (ICC ODI Rankings)
मोहम्मद सिराज ने आईसीसी रैंकिंग की गेंदबाजी सूची में दो स्थानों की छलांग मारी है. इसके साथ ही सिराज दुनिया के नंबर 1 वनडे गेंदबाज बन गए. सिराज ने ये मुकाम पहली बार हासिल किया है. इस समय सिराज के 729 अंक हो गए हैं और इसके साथ ही वो टॉप पर पहुंच गए हैं.
सिराज ने इन दिग्गजों को छोड़ा पीछे
आपको बता दें कि सिराज से पहले न्यूजलैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंड बोल्ट नंबर 1 पर थे. उनके727 अंक थे. सिराज ने बोल्ट को पछाड़ते हुए 729 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया है. सिराज ने मिचेल स्टार्क, राशिद खान औऱ जॉश हेजलवुड जैसे दिग्गज गेंदबाज को मात देकर ये मुकाम हासिल किया है.
ICC ODI Rankings में टॉप 5 गेेदबाज
- मोहम्मद सिराज – भारत
- जोश हेजलवुड- ऑस्ट्रेलिया
- ट्रेंट बोल्ट – न्यूजीलैंड
- मिचेल स्टार्क- ऑस्ट्रे्लिया
- राशिद खान- अफगानिस्तान
सिराज ने वनडे में किया शानदार प्रदर्शन
भारत के लिए पिछले कुछ समय में मोहम्मद सिराज ने धमाकेदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने टीम को अहम मौकों पर विकेट लेकर जीत दिलाई है. मोहम्मद सिराज ने भारत के लिए 21 वनडे मैच खेले हैं. जहां उन्होंने प्रदर्शन करते हुए 38 विकेट अपने नाम किए हैं.
यहां से खुली सिराज की किस्मत
सिराज ने 2017 में आईपीएल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया. जिसके बाद साल 2017 में ही उन्होंने भारत के लिए टी20 में डेब्यू किया. सिराज यहीं नहीं रूके और 2019 में वनडे टीम में जगह बना ली. इसके बाद सिराज ने 2020 में भारत के लिए टेस्ट कैप भी पहन लिया. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने करियर की इंटरनेशनल लेवल पर शुरूआत की थी.
सिराज इन दोनों अपने करियर के सबसे बेहतरीन मुकाम पर हैं. सिराज 17 वनडे में 26, टेस्ट में 15 मैचं में 46 और टी20 में 8 मैचों में 11 विकेट हासिल कर चुके हैं. इस समय मोहम्मद सिराज टीम के मैन पेस गेंदबाज हैं. ऐसे में उनके परिवार के लिए मैदान पर आकर अपने बेटे को देश के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए देखना गर्व से भर देने वाली बात हैं.
ये भी पढ़ें: राहुल द्रविड़ ने Shubman Gill से पूछा पिता की नाराजगी पर सवाल, तो गिल ने दिया ये बड़ा जबाव