ICC Player of the month: मई माह का सम्मान, बांग्लादेश व स्कॉटलैंड के खिलाड़ियों के नाम

 
ICC Player of the month: मई माह का सम्मान, बांग्लादेश व स्कॉटलैंड के खिलाड़ियों के नाम

ICC ने मई महीनेके लिए सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की घोषणा कर दी हैं जहाँ पुरुषों में बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मुशफिकुर रहीम वहीं महिलाओं में स्कॉटलैंड की हरफनमौला कैथरीन ब्राइस को इस खिताब से नवाजा गया है.

बता दे कि ICC द्वारा खिलाड़ियों को उनके द्वारा किये गए बेहतरीन प्रदर्शन के लिये प्‍लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड से सम्‍मानित करता है.

बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मुशफिकुर रहीम का प्रदर्शन

ICC Player of the month: मई माह का सम्मान, बांग्लादेश व स्कॉटलैंड के खिलाड़ियों के नाम
Credit - Twitter / Crictracker

मुशफिकुर रहीम प्‍लेयर ऑफ द मंथ बनने वाले पहले बांग्लादेशी खिलाड़ी है.

मुशफिकुर रहीम को श्रीलंका के खिलाफ मई में वनडे सीरीज जीतने में अहम भूमिका निभाने के लिए आईसीसी की तरफ से ये सम्मान मिला है.

मुशफिकुर के प्रदर्शन पर भारत के पूर्व बल्लेबाज और आईसीसी वोटिंग अकादमी के सदस्य वीवीएस लक्ष्मण ने कहा,

WhatsApp Group Join Now

'अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 15 साल तक क्रिकेट खेलने के बाद भी मुशफिकुर की रन बनाने की ललक कम नहीं हुई है.'

स्कॉटलैंड की कप्तान कैथरीन का प्रदर्शन

ICC Player of the month: मई माह का सम्मान, बांग्लादेश व स्कॉटलैंड के खिलाड़ियों के नाम
Credit - Twitter

महिला वर्ग में कैथरीन हाल में जारी रैंकिंग में शीर्ष 10 में जगह बनाने वाली स्कॉटलैंड की पहली खिलाड़ी (पुरुष या महिला) बनी थीं.

उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ चार टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 96 रन बनाने के अलावा पांच विकेट भी चटकाए है और इस दौरान उनकी इकोनॉमी रेट 4.76 रन प्रति ओवर रही है .

और इस सम्मान से पहले कैथरीन आईसीसी वुमेंस एसोसिएट प्‍लेयर ऑफ द डिकेड भी रह चुकी हैं.

यह भी पढ़े : ICC Hall Of Fame,संगकारा, मांकड़-फ्लावर समेत 10 पूर्व दिग्गज हॉल ऑफ़ फेम में हुए शामिल, Icc ने की लिस्ट जारी

Tags

Share this story