ICC ने भारत के साथ इंग्लैंड के फिक्स मैचेज़ के आरोपों पर दी सफाई, जानें क्या कहा

 
ICC ने भारत के साथ इंग्लैंड के फिक्स मैचेज़ के आरोपों पर दी सफाई, जानें क्या कहा

ICC ने सोमवार को समाचार चैनल अल जजीरा के उस दावे को खारिज किया जिसमे दावा किया गया था कि इंग्लैड (2016) और ऑस्ट्रेलिया (2017) के खिलाफ भारत के टेस्ट मैच फिक्स थे. आईसीसी ने कहा कि खेल के जिस तरीके को फिक्स बताया गया, वह पूरी तरह से प्रत्याशित था, लिहाजा इसे फिक्स कहना अकल्पनीय है. बतादें, अल जजीरा ने 2018 में प्रदर्शित अपनी बहुचर्चित डॉक्यूमेंट्री 'क्रिकेट मैच फिक्सर्स' में दावा किया था कि 2016 में चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ और 2017 में रांची में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट फिक्स थे.

चार स्वतंत्र जांचकर्ताओं ने दी रिपोर्ट

इस मामले को लेकर आईसीसी ने चार स्वतंत्र क्रिकेटर्स और सट्टेबाजी के जानकार लोगों से जांच करवाई. आईसीसी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि चारो जांचकर्ताओं ने पाया कि मैच के जिस हिस्से को कथित तौर पर फिक्स कहा जा रहा था, वह पूरी तरह से प्रत्याशित था. उसे फिक्स नहीं कहा जा सकता. हालांकि इस मामले को लेकर संदेह की सुई जिन क्रिकेटरों पर उठी थी उनके नामों का खुलासा आईसीसी ने नहीं किया है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर हसन रजा, श्रीलंका के थरंगा इंडिका और थारिंडु मेंडिस जांच में शामिल किए गए थे.

WhatsApp Group Join Now

चैनल के दावे कमजोर, कोई सबूत नहीं

आईसीसी के मुताबिक इन लोगों का व्यवहार भले ही संदिग्ध हो, लेकिन उनके खिलाफ मैच फिक्सिंग से संबंधित कोई भी सबूत नहीं मिला है. आईसीसी के मुताबिक चैनल के जो दावे किए थे, वे कमजोर थे. उनकी जांच करने पर पता चला की वे विश्वसनीय नहीं थे और चारों जांचकर्ताओं की जांच में भी यही पाया गया. ऐसे में ठोस और विश्वसनीय सबूतों के अभाव में क्रिकेटर्स पर कोई मामला नहीं बनता है.

ये भी पढ़ें: '24 साल क्रिकेट करियर के दौरान 10-12 साल मैं तनाव से गुज़रा’: सचिन तेंदुलकर

Tags

Share this story