ICC Test Ranking: विलियमसन को पछाड़ शीर्ष पर पहुंचे स्मिथ, जानें टीम इंडिया का हाल

 
ICC Test Ranking: विलियमसन को पछाड़ शीर्ष पर पहुंचे स्मिथ, जानें टीम इंडिया का हाल

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बुधवार को ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की. बल्लेबाजी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने शीर्ष स्थान हासिल कर लिया. वहीं, भारतीय कप्तान विराट कोहली (814 रेटिंग अंक) चौथे स्थान पर पहुंच गए.

बता दें कि स्मिथ से पहले नंबर एक पर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन थे. मगर चोटिल होने के कारण विलियमसन (886 रेटिंग अंक) इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में नहीं खेले थे, जिससे वह स्मिथ से पांच रेटिंग अंक खिसक गए और बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गए. स्मिथ के 891 रेटिंग अंक हैं.

https://twitter.com/ESPNcricinfo/status/1405093360709242880?s=20

बतादें कप्तान विराट कोहली के अलावा टॉप-10 में दो और भारतीय बल्लेबाज शामिल हैं, इनमें विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और रोहित शर्मा 747 अंकों के साथ संयुक्त रूप से छठे नंबर पर हैं. गेंदबाजों की बात करें तो इस लिस्ट में रविचंद्रन अश्विन टॉप-10 में एकमात्र भारतीय गेंदबाज है, जो कि 850 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. आस्ट्रेलिया के पैट कमिंस 908 अंकों के साथ पहले नंबर पर हैं.

WhatsApp Group Join Now

आलराउंडरों की रैंकिंग में रवींद्र जडेजा दूसरे नंबर पर हैं, उनके 386 अंक हैं. वहीं रवि अश्विन चौथे पायदान पर हैं. उनके 353 अंक हैं. वेस्टइंडीज के आलराउंडर जेसन होल्डर 412 अंकों के साथ टॉप पर हैं.

ये भी पढ़ें: ICC WTC Final- टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान, जानें किसे मिली जगह

Tags

Share this story