ICC Team Of the Tournament: बाबर की कप्तानी में बनी टीम में भारत के कितने खिलाड़ियों को शामिल किया गया?

  
ICC Team Of the Tournament: बाबर की कप्तानी में बनी टीम में भारत के कितने खिलाड़ियों को शामिल किया गया?

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल के ज्यूरी ने सोमवार को टी-20 विश्व कप के बाद टूर्नामेंट की बेस्ट टीम का एलान किया। इस टीम में सबसे ताजुब लगा कि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को इस टीम का कप्तान बनाया गया है।इस टीम में सबसे ज्यादा ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी को शामिल किया गया। जिसमें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर, एडम जाम्पा और जोश हेजलवुड का नाम शामिल हैं।

https://twitter.com/ICC/status/1460169488574390275?t=AmQwLWqJQfyrWBl6tElsGg&s=19

इस टीम का चयन t20 वर्ल्ड कप में खेल प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। भारतीय क्रिकेट टीम का जिक्र करे तो
सुपर-12 राउंड से बाहर होने वाली भारतीय टीम के किसी भी खिलाड़ी को इसमें जगह नहीं दी गई है।

टीम ऑफ द टूर्नामेंट

बल्लेबाज: डेविड वार्नर (ऑस्ट्रेलिया), जोस बटलर (विकेटकीपर) (इंग्लैंड), बाबर आजम (कप्तान, पाकिस्तान), चरिथ असालंका (श्रीलंका), एडेन मार्कराम (दक्षिण अफ्रीका)
ऑलराउंडर: मोईन अली (इंग्लैंड), वानिंदु हसरंगा (श्रीलंका)
गेंदबाज: एडम जाम्पा (ऑस्ट्रेलिया), जोश हेजलवुड (ऑस्ट्रेलिया), ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड), एनरिक नॉर्टजे (दक्षिण अफ्रीका)
12वां खिलाड़ी: शाहीन अफरीदी (पाकिस्तान)

ये भी पढ़ें: ‘बिजनेस बन गया है भारत-पाकिस्तान मुकाबला, मुनाफा कमाने के चक्कर में नहीं कम हो रहे प्रतिद्वंदी’

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी