Women's T20 World Cup की ट्रॉफी जीतने के लिए कितनी तैयार है टीम इंडिया, देखें इन 5 खिलाड़ियों के जबरदस्त आंकड़े

 
Women's T20 World Cup की ट्रॉफी जीतने के लिए कितनी तैयार है टीम इंडिया, देखें इन 5 खिलाड़ियों के जबरदस्त आंकड़े

भारतीय टीम साउथ अफ्रीका में आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 (ICC Women’s T20 World Cup 2023) में इन दिनों धमाल मचा रहा है. टीम इंडिया कप्तान हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में शानदार खेल दिखा रही है. टीम में अब तक दो मैच खेले हैं और दोनों मैचों में जीत हासिल की है. भारत ने इस टूर्नामेंट का पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला था. इसके बाद दूसरा मैच हरमन की टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. टीम इंडिया ने ये दोनों मैच 7 विकेट से जीत लिए थे. अब भारत अपने तीसरे मैच में शनिवार, 18 फरवरी को इंग्लैंड की मजबूत टीम के सामने उतरने वाली है. इस मैच के लिए टीम इंडिया के हौसल जहां बुलंद हैं तो वहीं टीम के खिलाड़ियों की तैयारी भी दमदार है. तो आइए आज टीम इंडिया के कुछ अहम खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं.

हरमनप्रीत कौर कैस करतीं हैं तैयारी

भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर को उनके आक्रमक रुख के लिए जाना जाता है. हरमन बल्ले से पिच पर उतरते ही चौके-छक्कों की बारिश कर देती हैं. हरमन का ये अवतार फैंस को काफी ज्यादा पसंद आता है. लेकिन हरमन इस तरह से खेलने के लिए काफी ज्यादा मेहनत करते हैं. जिसका अनुमान आप एक वीडियो से लगा सकते हैं. जिसमें हरमन जहां एक ओर प्रैक्टिस करती हुई नजर आ रही हैं तो दूसरी तरफ वो मैदान पर इन्हीं शॉट्स को खेलती हुई नजर आ रही हैं. हरमनप्रीत ने पाकिस्तान के खिलाफ 16 और वेस्टइंडीज के खिलाफ 33 रनों की पारी खेली थी.

WhatsApp Group Join Now

ऋचा और शेफाली की स्टाइल है अलग

ऋचा घोष और शेफाली वर्मा में अब तक दोनों मैचों में धमाकेदार खेल दिखाया है. भारत के लिए इन दोनों मैचों में निचले क्रम पर आकर ऋचा ने मैच फिनिश किया है. इस दौरान उन्होंने ताबड़तोड़ शॉट्स के अलावा सूझबूझ का परिचय भी दिया है. ऋचा के खेल की चारों ओर तरीफ हो रही है. ऋचा ने भारत के लिए अब तक इस टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 31 और वेस्टइंडीज के खिलाफ 44 रन बनाए हैं. इन दोनों पारियों में ऋचा नाबाद रहीं हैं.

भारत की सलामी बल्लेबाजी शेफाली वर्मा अपने विस्फोटक रुख के लिए जानीं जाती हैं. शेफाली ने इस टूर्नामेंट से पहले साउथ अफ्रीका में अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारत की कप्तानी भी की थी. जिसका फायदा उन्हें मिल रहा है. महिला विश्व कप में शेफाली निडर अंदाज में बल्लेबाजी करती हुईं नजर आतीं हैं. शेफाली ने पहले मैच में 33 और दूसरे मैच में 28 रन की विस्फोटक पारी खेली.

ये अगले जनरेशन की बल्लेबाज हैं - हरमन

ये दोनों ही भारतीय बल्लेबाजी काफी ज्यादा युवा हैं. ये दोनों मॉर्डन जनरेशन से ताल्लुख रखती हैं. इनका बल्लेबाजी स्टाइल अलग है. ये दोनों तेज गेंदबाजी से डरती नहीं हैं. ये दोनों ही शॉर्ट गेंदों पर फुल शॉट खेलने से कतरती नहीं हैं. जबकि इससे पहले जनरेशन की भारतीय बल्लेबाज ड्राइव शॉट लगाना ज्यादा पसंद करती थी. फुल शॉट उनका मजबूत पक्ष नहीं होता था. इसके अलावा वो स्पिनर्स को खेलने में सहज रहती थी. इस सब पर हरमनप्रीत कौर ने ही खुल कर बात की है.

दीप्ति हैं आत्मविश्वास से भरी

दीप्ति शर्मा ने टी20 इंटरनेशन क्रिकेट में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए हैं. इसके साथ ही दीप्ति शर्मा विश्व क्रिकेट में टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गई हैं.  दीप्ति टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गई हैं. ऐसा करने वाली दीप्ति पहली भारतीय हैं. दीप्ति शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. दीप्ति टीम के लिए गेंद और बल्ले दोनों से अहम योगदान देने के लिए तैयार हैं.

Women's T20 World Cup video

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत का दल

हरमनप्रीत कौर (कप्तान)
स्मृति मंधाना
शेफाली वर्मा
यस्तिका भाटिया
ऋचा घोष
जेमिमा रोड्रिग्स
हरलीन देओल
दीप्ति शर्मा
देविका वैद्य
राधा यादव
रेणुका ठाकुर
अंजलि सरवानी
पूजा वस्त्राकर
राजेश्वरी गायकवाड़
औशिखा पांडे.

रिज़र्व खिलाड़ी – मेघना, स्नेह राणा और मेघना सिंह

कब और कहां होंगे भारत के मैच

पहला मैच – 12 फरवरी       भारत बनाम पाकिस्तान          केपटाउन
दूसरा मैच – 15 फरवरी       भारत बनाम वेस्टइंडीज          केपटाउन
तीसार मैच – 18 फरवरी       भारत बनाम इंग्लैंड               पोर्ट एलिजाबेथ
चौथा मैच – 20 फरवरी       भारत बनाम आयरलैंड          पोर्ट एलिजाबेथ

ये भी पढ़ें : ICC Women’s World Cup 2022: इंडिया कल इग्लैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी मैच, जानें किस के पक्ष में हैं आंकड़े

Tags

Share this story