comscore
Sunday, March 26, 2023
- विज्ञापन -
HomeखेलICC Women's T20 World Cup ये हैं वो 5 खिलाड़ी जो इंडिया को दिलाएंगी ट्रॉफी, देखें इनके खतरनाक आंकड़े

ICC Women’s T20 World Cup ये हैं वो 5 खिलाड़ी जो इंडिया को दिलाएंगी ट्रॉफी, देखें इनके खतरनाक आंकड़े

Published Date:

ICC Women’s T20 World Cup 2023: आईसीसी महिला टी20 विश्व कप (ICC Women’s T20 World Cup 2023) की शुरूआत 10 फरवरी से होने वाली है. जहां भारतीय टीम 12 फरवरी को अपना पहला मैच पाकिस्तान से खेलने वाली है. ये टी20 वर्ल्ड कप का आठवां संस्करण हैं. इस टूर्नामेंट इस बार 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. जिनको 5-5 के दो ग्रुप में रखा गया है. ये सारी टीमें 27 दिन के अंदर फाइनल समेत कुल 23 मैच खेलेंगी. जहां हर टीम को 4-4 मैच खेलने हैं. जिसके बाद लीग स्टेज में दोनों ग्रुप में टॉप करने वाली 2 टीमें सेमीफाइल के लिए क्वालिफाई करेंगी. जिसके बाद चार टीमें के बीच फाइनल के लिए जंग होगी. तो इस जंग से पहले आज हम आपको भारतीय टीम की 4 ऐसी बल्लेबाजों के बार में बताने वाले हैं. जिसकी बल्लेबाजी के दम पर भारतीय फैंस को ट्रॉफी जीतने की उम्मीद है.

1 – स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana)

भारत की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) से हर टीम खौफ खाती है. इस समय मंधान बेहतरीन फॉर्म से गुजर रहीं हैं. मंधान ने 2022 में 11 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 36.88 की औसत और 134.41 के स्ट्राइक रेट से 332 रन बनाए हैं.

मंधाना ने 112 टी20 मैचों की 108 पारियों में 2651 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 20 अर्धशतक भी अपने नाम किए हैं. मंधाना भारत की ओर से टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली दूसरी महिला क्रिकेटर हैं.

ICC Women's T20 World Cup

2 – हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur)

भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) का बल्ला जब चलता है तो अच्छे-अच्छे गेंदबाज पानी मांगते हुए नजर आते हैं. उन्होंने 2022 में 12 मैचों में 36.87 की औसत और 119.43 के स्ट्राइक रेट से 295 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर 65 रन रहा है.

हरमनप्रीत कौर ने 146 टी20 मैचों की 132 पारियों में 2940 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 9 अर्धशतक भी अपने नाम किए हैं. हरमन भारत की ओर से टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला क्रिकेटर हैं.

ICC Women's T20 World Cup

3 – दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma)

भारतीय टीम की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) गेंद और बल्ले दोनों से टीम को जीत दिलाने में सक्षम हैं. दीप्ति के साल 2022 के प्रदर्शन की बीत करें तो उन्होंने 12 टी20 में 37 की औसत और 120.32 के स्ट्राइक रेट से 148 रन बनाते हुए 10 विकेट भी अपने नाम किए हैं.

दीप्ति 87 टी20 में 22.96 की औसत और 95.68 के स्ट्राइक रेट से 941 रन बना चुकी हैं. वहीं गेंद से दीप्ति 96 विकेट भी चटका चुकीं हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 10 रन देकर 4 विकेट हैं.

4 – रेणुका सिंह (Renuka Singh)

भारत की युवा तेज गेंदबाज रेणुका सिंह (Renuka Singh) का जलवा राष्ट्रमंडल खेलों में सभी ने देखा था. उन्होंने वह साल 2022 में भारत के लिए टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं. रेणुका ने 11 टी20 में 14 विकेट अपने नाम किए हैं. इसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 10 रन देकर 4 विकेट हैं.

हिमाचल प्रदेश की इस युवा तेज गेंदबाज ने भारत के लिए अब तक कुल 27 टी20 मैच खेलते हुए 24 विकेट हासिल की है. अब रेणुका सिंह के उपर शुरूआत विकेट निकलाने का दारोमदार रहेगा.

ICC Women's T20 World Cup

5 – शेफाली वर्मा

शेफाली वर्मा  भारतीय महिला टीम की विस्फोटक सलामी बल्लेबाज हैं. इन दिनों शेफाली शानदार फॉर्म में चल रही हैं. उनकी कप्तानी में हाल ही में टीम इंडिया ने अंडर 19 महिला वर्ल्ड कप का खिताब जीता है. शेफाली ने भारत के लिए 51 टी20 मैच खेले हैं. जहां उन्होंने 5 अर्धशतकों के साथ 1231 रन बनाए हैं.

ICC Women’s T20 World Cup 2023

Shafali Verma
twitter

कब और कहां होंगे भारत के मैच

पहला मैच – 12 फरवरी       भारत बनाम पाकिस्तान          केपटाउन
दूसरा मैच – 15 फरवरी       भारत बनाम वेस्टइंडीज          केपटाउन
तीसार मैच – 18 फरवरी       भारत बनाम इंग्लैंड               पोर्ट एलिजाबेथ
चौथा मैच – 20 फरवरी       भारत बनाम आयरलैंड          पोर्ट एलिजाबेथ

ये भी पढ़ें : ICC Women’s World Cup 2022: इंडिया कल इग्लैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी मैच, जानें किस के पक्ष में हैं आंकड़े

Ashik Kumar
Ashik Kumarhttp://hindi.thevocalnews.com
आशिक कुमार The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि खेल और मनोरंजन जैसे विषयों में हैं. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई MCU, नोएडा से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Britain के संसद में गूंजा खालिस्तान का मुद्दा, बॉब ब्लैकमैन ने उठाई बैन करने की मांग

Britain: भारतीय दूतावास पर किए गए हमले का मुद्दा ब्रिटेन...

ISRO ने 36 सैटेलाइट के साथ LVM3 रॉकेट किया लॉन्च, इसरो ने मिशन को वनवेब इंडिया-2 दिया नाम

ISRO भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने श्रीहरिकोटा स्थित सतीश...

UPSC Interview Questions: मनुष्य के शरीर का कौन सा अंग है जो हर दो महीने में बदलता रहता है?

UPSC Interview Questions: UPSC परीक्षा को पास कर IAS आधिकारी बनने का...

Travel Insurance: IRCTC देता है लाखों रुपये का इंश्योरेंस, जानें कैसे उठाएं फायदा?

Travel Insurance: भारत में लंबी दूरी की यात्रा करने...

Electric Scooter: मार्केट में गर्दा उड़ाने आ रहा ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिनटों में होगा चार्ज

Electric Scooter: भारतीय मार्केट में कई बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर...

Chaitra Navratri 2023: नवरात्रि के पांचवे दिन माता के किस स्वरूप की होती है पूजा?

Chaitra Navratri 2023: हिंदू धर्म में नवरात्रि का पर्व...