ICC Women’s T20 World Cup 2023: इन 10 टीमों के बीच होगा विश्वकप का घमासान, जानें कौन-कौन है जीतने के दावेदार

 
ICC Women’s T20 World Cup 2023: इन 10 टीमों के बीच होगा विश्वकप का घमासान, जानें कौन-कौन है जीतने के दावेदार

ICC Women’s T20 World Cup 2023: अंडर-19 महिला टीम के वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद अब बारी भारतीय महिला टीम की है, जिस पर वर्ल्डकप में दमदार प्रदर्शन दिखाने का दारोमदार होगा. बता दें कि 10 फरवरी से महिला टी-20 विश्वकप 2023 का आगाज होने जा रहा है. जानकारी के लिए बता दें कि साल 2023 के महिला टी-20 वर्ल्डकप का आयोजन दक्षिण अफ्रीका में होने वाला है. आज इस आर्टीकल में हम आपको वर्ल्डकप की टीमों के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं….

महिला विश्व कप का पूरा शेड्यूल

  • समय- शाम 6:30 और 10:30
  • पहला मैच- 10 फरवरी
  • पहला सेमीफाइनल- 23 फरवरी
  • दूसरा सेमीफाइनल- 24 फरवरी
  • फाइनल- 26 फरवरी
  • लाइव स्ट्रीमिंग- स्टार स्पोर्टस और हॉटस्टार
ICC Women’s T20 World Cup 2023: इन 10 टीमों के बीच होगा विश्वकप का घमासान, जानें कौन-कौन है जीतने के दावेदार

ICC Women’s T20 World Cup 2023 Teams:

टी-20 विश्वकप में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. बता दें कि हर बार की तरह इस बार भी वर्ल्डकप में दो ग्रुप बनाए गए हैं जो इस प्रकार हैं…

Group-A

  • ऑस्ट्रेलिया

मेग लैनिंग (c), एलिसा हीली (vc), डार्सी ब्राउन, एश्ले गार्डनर, किम गर्थ, हीथर ग्राहम, ग्रेस हैरिस, जेस जोनासेन, अलाना किंग, ताहलिया मैकग्राथ, बेथ मूनी, एलिसे पेरी, मेगन शुट्ट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहैम

WhatsApp Group Join Now
  • न्यूजीलैंड

सोफी डिवाइन (कप्तान), सूजी बेट्स, बर्नाडाइन बेइडेनहॉट, ईडन कार्सन, लॉरेन डाउन, मैडी ग्रीन, ब्रुक हॉलिडे, हेले जेन्सेन, फ्रान जोनास, अमेलिया केर, जेस केर, मौली पेनफोल्ड, जॉर्जिया प्लिमर, हन्ना रोवे, ली ताहुहु

  • दक्षिण अफ्रीका

एनेरी डर्क्सन, मारिजैन कप्प, लारा गुडॉल, अयाबोंगा खाका, क्लो ट्रायोन, नादिन डी क्लार्क, शबनिम इस्माइल, तज़मिन ब्रिट्स, मसाबाटा क्लास, लौरा वोल्वार्ड्ट, सिनालो जाफ्ता, नॉनकुलुलेको म्लाबा, सुने लुस (कप्तान), एनेके बॉश, डेल्मी टकर

  • श्रीलंका

चमारी अथापथु (कप्तान), ओशादी रणसिंघे, हर्षिता समरविक्रमा, नीलाक्षी डी सिल्वा, कविशा दिलहारी, अनुष्का संजीवनी, कौशिनी नुथ्यंगना, मालशा शेहानी, इनोका रणवीरा, सुगंधिका कुमारी, अचिनी कुलसुरिया, विस्मी गुणरत्ने, तारिका सेवंडी, अमा कंचना, सत्या संदीपनी

  • बांग्लादेश
  • निगार सुल्ताना जोटी (कप्तान), मारुफा अख्तर, फहीमा खातून, सलमा खातून, जहांआरा आलम, शमीमा सुल्ताना, रुमाना अहमद, लता मंडल, शोरना अख्तर, नाहिदा अख्तर, मुर्शीदा खातून, रितु मोनी, दिशा विश्वास, सोभना मोस्टरी, फरगना हक पिंकी.
ICC Women’s T20 World Cup 2023: इन 10 टीमों के बीच होगा विश्वकप का घमासान, जानें कौन-कौन है जीतने के दावेदार

Group-B

  • भारत

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया, ऋचा घोष, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, अंजलि सरवानी, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे

  • इंग्लैंड

हीथर नाइट (c), लॉरेन बेल, माइया बाउचियर, कैथरीन ब्रंट, एलिस कैप्सी, केट क्रॉस, फ्रेया डेविस, चार्ली डीन, सोफिया डंकले, सोफी एक्लेस्टोन, सारा ग्लेन, एमी जोन्स, नेट साइवर, लॉरेन विनफील्ड-हिल, डैनी व्याट

  • वेस्टइंडीज

अभी स्क्वाड का ऐलान नहीं हुआ

  • पाकिस्तान

बिस्माह मारूफ (c), ऐमेन अनवर, आलिया रियाज, आयशा नसीम, सदफ शमास, फातिमा सना, जवेरिया खान, मुनीबा अली, नाशरा संधू, निदा डार, ओमिमा सोहेल, सादिया इकबाल, सिदरा अमीन, सिदरा नवाज, तुबा हसन

  • आयरलैंड

लौरा डेलानी (कप्तान), जॉर्जीना डेम्पसे, एमी हंटर, शौना कवनघ, अर्लीन केली, गेबी लुईस, लुईस लिटिल, सोफी मैकमोहन, जेन मैगुइरे, कारा मरे, लिआह पॉल, ओर्ला प्रेंडरगैस्ट, आइमर रिचर्डसन, रेबेका स्टोकेल, मैरी वाल्ड्रॉन

ICC Women’s T20 World Cup 2023: इन 10 टीमों के बीच होगा विश्वकप का घमासान, जानें कौन-कौन है जीतने के दावेदार

इन टीमों ने कैसे टूर्नामेंट में बनाई जगह?

दक्षिण अफ्रीका मेजबान होने के नाते टूर्नामेंट में जगह हासिल कर ली थी. उसके बाद आईसीसी रैंकिंग में 30 नवंबर 2021 तक शीर्ष सात में रहने वाली टीमों को जगह मिली. इसके बाद दो स्थानों के लिए 37 टीमों के बीच मुकाबला हुआ. क्वालीफायर्स से बांग्लादेश और आयरलैंड ने जगह बनाई.

कौन-कौन है दावेदार?

इस विश्व कप के सबसे प्रबल दावेदार की बात की जाए तो मौजूदा विजेता ऑस्ट्रेलिया का नाम सबसे पहले आएगा. सिर्फ ऑस्ट्रेलिया ही नहीं बल्कि इस विश्व कप की दावेदार कुछ और टीमें भी हैं. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम भी इस विश्व कप की दावेदार है. इसके अलावा इंग्लैंड की टीम को भी कम नहीं आंका जा सकता. न्यूजीलैंड की टीम डार्कहॉर्स की तरह है. वह भी खिताब जीतने की रेस में शामिल है.

ये भी पढ़ें: ICC Women’s T20 World Cup 2023- 6 फरवरी से शुरू होंगे वार्म अप मैच, जानें टाइमिंग सहित पूरा शेड्यूल

Tags

Share this story