ICC Women World Cup 2022 : सीनियर पेसर झूलन गोस्वामी ने ये वर्ल्ड कप रिकॉर्ड किया अपने नाम
अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने शनिवार को इतिहास रच दिया. वह हैमिल्टन के सेडॉन पार्क में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में आईसीसी महिला विश्व कप (ICC Women World Cup 2022) के इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गईं.
मैच से पहले झूलन गोस्वामी ने टूर्नामेंट में कुल मिलाकर 30 मैचों में 39 विकेट दर्ज किए थे. 39 वर्षीय पेसर ने विश्व कप मैचों में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर लिनेट फुलस्टन को पीछे छोड़ दिया. झूलन ने वेस्टइंडीज की स्पिनर अनीसा मोहम्मद का विकेट लिया और यह रिकॉर्ड अपने नाम किया.
गोस्वामी ने अनीसा मोहम्मद को फुल लेंथ की गेंद फेंकी, जिन्होंने इसे शॉर्ट मिड की ओर मारा, जहां तानिया भाटिया ने टम्बलिंग कैच लिया और अनीसा को वापस पवेलियन भेज दिया. स्टैफनी टेलर की अगुवाई वाली वेस्टइंडीज टीम के 40.3 ओवर में 162 रन पर आउट होने के बाद भारत ने 155 रन से मैच जीत लिया.
झूलन गोस्वामी ने 2005 में प्रिटोरिया में महिला विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला विश्व कप मैच खेला था. उन्होंने टूर्नामेंट में गैलागेरा को आउट किया करते हुए अपना पहला विकेट लिया और 13 विकेट के साथ उस वर्ल्ड कप की तीसरी सबसे अधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज के रूप में स्थान हासिल किया था.
हालांकि झूलन गोस्वामी ने अपने किसी भी विश्व कप मैच में पाँच विकेट नहीं लिए हैं और उनके सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी आंकड़े 4/16 हैं. वरिष्ठ भारतीय तेज गेंदबाज ने ICC महिला विश्व कप 2022 में अब तक तीन मैचों में चार विकेट लिए हैं.