World Cup 2023, AFG Vs BAN: बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया

 
World Cup 2023
World Cup 2023,AFG Vs BAN: बांग्लादेश ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के तीसरे मैच में अफगानिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया हैं. धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी.
पहले बैटिंग करते हुए अफगानिस्तान की टीम 37.2 ओवर में 156 रन पर ऑलआउट हो गई और बांग्लादेश को 157 रन का टारगेट दिया. जवाब में बांग्लादेश की टीम 34.4 ओवर में चार विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया.
शांतो और मिराज की अर्धशतकीय पारी
बांग्लादेश की और से नजमुल हुसैन शांतो ओर मेहदी हसन मिराज ने अर्धशतकीय पारी पूरी की. नजमुल हुसैन शांतो ने 59 रन बनाए. उनके अलावा मिराज ने 73 गेदों पर 57 रन की पारी खेली. अफगानिस्तान के लिए अजमतुल्लाह ओमरजई, नवीन-उल-हक और फजलहक फारूकी ने 1-1 विकेट लिए.
अफगानिस्तान की पारी
पहले बैटिंग करते हुए अफगानिस्तान की टीम 37.2 ओवर में 156 रनों पर ऑलआउट हो गई. ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज ने सबसे अधिक रन बनाए. उन्होंने 62 गेंदों पर 47 रनों की पारी खेली. अजमतुल्लाह ओमरजई व इब्राहिम जादरान ने 22-22 रन बनाए.
बांग्लादेश के शाकिब अल हसन और मेहदी हसन मिराज ने 3-3 विकेट लिए वहीं शोरिफुल इस्लाम ने दो विकेट झटके. 
WhatsApp Group Join Now
पावरप्ले में अफगानिस्तान 
अफगानिस्तान टीम की शुरुआत अच्छी रही हैं. टीम ने शुरुआती दस ओवर में केवल एक विकेट खोकर 50 रन बनाए. इब्राहिम जादरान 22 रन की सफलता के बाद आउट हुए.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
अफगानिस्तान: हशमतुल्लाह शहीदी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, अजमतुल्लाह ओमरजई, राशिद खान, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, मोहम्मद नबी, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी और नवीन-उल-हक.
बांग्लादेश: शाकिब अल हसन (कप्तान), तंजिद हसन तमीम, लिट्टन दास, नजमुल हुसैन शांतो, मेहदी हसन मिराज, शफिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदॉय, महमूदुल्लाह रियाद, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम और मुस्तफिजुर रहमान.
इस साल बांग्लादेश के शांतो सबसे स्कोरर
बांग्लादेश के नजमुल हुसैन शांतो 2023 में वनडे क्रिकेट में बांग्लादेश के लिए टॉप स्कोरर रहे हैं. वहीं गेंदबाजी में तस्कीन अहमद टॉप विकेट टेकर रहे.
इब्राहिम अफगानिस्तान के टॉप स्कोरर
अफगानिस्तान ने लगातार पिछले पाँच मैच हारे हैं. टीम ने 2023 में खेले 11 में से तीन वनडे जीते जबकि 8 में उन्हें हार मिली. अफगानिस्तान के लिए इब्राहिम जादरान ने इस साल सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. बॉलर्स में फजलहक फारूकी बेहतरीन परफॉर्मेंस दे रहे हैं.
वेदर कंडीशन
धर्मशाला में शनिवार को बादल छाए रहेंगे. बारिश की आशंका 60% है. वहीं तापमान 18 से 23 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.
पिच रिपोर्ट
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के मैदान की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित होती है. हालांकि, ठंडे मौसम के चलते शुरुआत में प्सेयर्स को कुछ मदद मिल सकती है.

Tags

Share this story