AUS vs SL: वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की पहली जीत, श्रीलंका को 5 विकेट से हराया

 
aus vs sl

AUS vs SL: ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप 2023 में पहली जीत हासिल कर ली है.  टीम ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराया. लखनऊ के इकाना स्टेडियम में मार्कस स्टोयनिस ने छक्के के साथ टीम को जीत दिलाई. सोमवार को श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी  की, लेकिन टीम 43.3 ओवर में 209 रन पर ही ऑलआउट हो गई.

210 रन का टारगेट ऑस्ट्रेलिया ने 35.2 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया. ओपनर मिचेल मार्श और विकेटकीपर जोश इंग्लिस ने
अर्धशतकीय पारियां खेलीं, जबकि एडम जम्पा ने 4 विकेट चटकाए.

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

ऑस्ट्रेलिया : पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोयनिस, एडम जम्पा, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड.

WhatsApp Group Join Now

श्रीलंका : कुसल मेंडिस (कप्तान, विकेटकीपर), पथुम निसांका, धनंजय डी सिल्वा, दुनिथ वेल्लालागे, चमिका करुणारत्ने, कुसल परेरा, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, महीश तीक्षणा, लाहिरू कुमारा और दिलशान मदुशंका.

श्रीलंका के कप्तान वर्ल्ड कप से बाहर

कप्तान शनाका थाई इंजरी के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह टीम में करुणारत्ने को शामिल किया गया है. शनाका की गैरमौजूदगी में टीम में कप्तान और एक ऑलराउंडर की कमी हो गई है. 

दोनों टीमों का तीसरा मैच

दोनों टीमों का वर्ल्ड कप में यह तीसरा मैच होगा. 5 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका को अपने शुरुआती मैच में हार का सामना करना पड़ा हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहले मुकाबले में भारत और दूसरे में सा. अफ्रीका ने हराया था. वहीं श्रीलंका को पहले मैच में न्यूजीलैंड और दूसरे में पाकिस्तान से हार मिली थी.

हेड-टु-हेड 

दोनों ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच कुल 103 वनडे खेले गए हैं. ऑस्ट्रेलिया ने 63 और श्रीलंका ने 36 मुकाबलों में  जीत दर्ज की हैं. जबकि 4 मैच बेनतीजा रहे. ऑस्ट्रेलिया को पिछले 5 में से 4 मैच में हार और महज एक में जीत मिली, वहीं श्रीलंका 5 को भी 4 मैचों में हार और केवल एक में जीत मिली.

लाबुशेन ऑस्ट्रेलिया के टॉप स्कोरर

विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. जबकि बॉलर्स में जोश हेजलवुड ने इस वर्ल्ड कप में ठीक प्रदर्शन किया हैं. उन्होंने 2 मुकाबलों में 4 विकेट हासिल किए हैं.

मेंडिस श्रीलंका के टॉप बैटर

श्रीलंका के दिग्गज  कुसल मेंडिस ने इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा स्कोर किया हैं. उन्होंने दो मुकाबलों में 198 रन बनाए, जिनमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल रहा. जबकि दिलशान मदुशंका ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए है.

पिच रिपोर्ट

लखनऊ के इस मैदान में विकेट पर स्पिनर्स को मदद मिलती आई है. यहां पर अभी तक 5 वनडे मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें पहले बैल्लेबाजी करने वाली टीम ने और बाद में बैटिंग वाली टीम ने 2 मैच जीते हैं. शाम को यहां ओस भी होती है ऐसे में यहाँ पर दिक्कतों का सामना भी करना पड़ सकता हैं.

मौसम 

लखनऊ में आज बारिश की कोई संभावना नहीं है. इस दौरान वायु की रफ्तार 9 किलोमीटर प्रति घंटे रहेगी. तापमान 21 से 33 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.

यह भी पढ़ें: World Cup 2023: भारत के अगले मैच कब और किस टीम के साथ, देखिए आगामी मैचों के कार्यक्रम

Tags

Share this story