NZ vs NED: न्यूजीलैंड ने विश्व कप में लगातार दूसरी जीत दर्ज की, नीदरलैंड 223 रन पर हुआ ढ़ेर
हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में कीवी टीम ने टॉस हारकर पहले बैंटिग की और 50 ओवर में 7 विकेट पर 322 रन बनाए. जवाबी पारी में नीदरलैंड की टीम 46.3 ओवर में 223 रन पर ऑलआउट होकर सिमट गई.
सैंटनर की सटीक बाँलिग
न्यूजीलैंड टीम की ओर से मिचेल सैंटनर ने बेहद शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 5 विकेट लिए. सैंटनर ने रायन क्लाइन, रूलोफ वान डर मेर्व , कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स, कॉलिन एकरमैन (69 रन), मैक्स ओ'डाउड (16 रन) के विकेट चटकाए.
सैंटनर विश्व कप में 5 विकेट लेने वाले पहले स्पिनर बने
कीवी टीम के लेफ्ट आर्म स्पिनर मिचेल सैंटनर ने नीदरलैंड के खिलाफ 59 रन बनवाकर 5 विकेट लिए. वे वर्ल्ड कप में 5 विकेट चटकाने वाले न्यूजीलैंड के पहले स्पिनर बने. उनसे पूर्व डेनियल विटोरी ने 2007 में आयरलैंड और 2015 में अफगानिस्तान के खिलाफ 4-4 विकेट लिए थे.
पावरप्ले- नीदरलैंड
बड़े टारगेट का पीछा करने उतरी नीदरलैंड की टीम पहले 10 ओवर में मात्र 35 रन ही बना सकी. पावरप्ले में नीदरलैंड ने पारी की ओपनिंग करने वाले विक्रमजीत सिंह का विकेट भी चटका दिया.
रचिन रवींद्र की बैक टू बैक दूसरी फिफ्टी
नंबर-3 पर बैटिंग करने आए रचिन रवींद्र ने अपने वनडे करियर और वर्ल्ड कप का लगातार दूसरा अर्धशतक लगाया हैं. रवींद्र ने 51 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली, जिसमें 3 चौके एंव 1 छक्का शामिल था. उन्हें वान डर मेर्व ने आउट किया.
पावरप्ले- न्यूजीलैंड
टॉस हारकर बैल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने औसत शुरुआत की. टीम ने 10 ओवर में बिना नुकसान के 63 रन बनाए. कॉन्वे और यंग ने फिफ्टी साझेदारी की.
कॉन्वे-यंग की फिफ्टी पार्टनरशिप
न्यूजीलैंड ओपनर डेवोन कॉन्वे और विल यंग ने अर्धशतकीय पार्टनरशिप कर अपनी टीम को शुरुआत दिलाई. दोनों ने ही 73 गेंदों पर 67 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की. उनकी इस पार्टनरशिप को रूलोफ वान डर मेर्व ने तोड़ा.
हेड-टु-हेड
इस बार दोनों टीमों का वर्ल्ड कप में दूसरा मैच है. न्यूजीलैंड ने अपना पहला मैच मौजूदा इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. इसमें उसे 9 विकेट से जीत मिली थी. दूसरी ओर नीदरलैंड को पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 81 रन से हार मिली थी.
दोनों के बीच अब तक 4 वनडे खेले गए हैं. सभी में न्यूजीलैंड को जीत मिली. आखिरी मैच अप्रैल 2022 में खेला गया था. इसमें न्यूजीलैंड 115 रन से जीता था. वनडे विश्व कप में दोनों के बीच एक मैच हुआ, इसे न्यूजीलैंड ने जीता.
न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल टॅाप रनर
न्यूजीलैंड ने अभी तक पिछले 5 वनडे में से तीन जीते, 1 हारा और एक नो रिजल्ट रहा. हालांकि, इस बार अब तक का ओवरऑल रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के लिए बहुत ठीक नहीं रहा. इस टीम ने साल 2023 में अब तक 21 वनडे खेले. नौ जीते और 11 में हार मिली. एक मुकाबला नो रिजल्ट रहा.
वहीं डेरिल मिचेल 2023 में वनडे क्रिकेट में न्यूजीलैंड के लिए टॉप स्कोरर रहे हैं. जबकि गेंदबाजी में मैट हेनरी टॉप विकेट टेकर रहे.
मैक्स ओ'डाउड नीदरलैंड के टॉप स्कोरर
नीदरलैंड ने आखिरी पांच में से दो मैच जीते हैं. जिसमें तीन मैचों में टीम को हार मिली है. नीदरलैंड की टीम ने इस बार खेले 14 में से 5 वनडे जीते और आठ मुकाबलों में हार मिली. वहीं एक मैच टाई रहा.
नीदरलैंड के मैक्स ओ'डाउड ने इस साल सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. जबकि बॉलर्स में बास डे लीडे सबसे बेहतर साबित हुए हैं.
पिच रिपोर्ट
यहाँ की पिच बैटर्स और बॉलर्स दोनों के लिए मददगार साबित होती आई है. गेंदबाजों को शुरुआती ओवर्स में मदद मिलती है. जैसे-जैसे मुकाबला आगे बढ़ता है, तो यह विकेट बल्लेबाजी के लिए और बेहतर होती जाती है.
मौसम का हाल
हैदराबाद में मौसम पूरी तरह से साफ रहने का अनुमान है. जबकि सोमवार को बारिश की संभावना लगभग नहीं के बराबर है. मैच के दौरान अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक रहने की आशंका है.
दोनों टीमों की प्लेइंग - 11
न्यूजीलैंड: टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), टिम साउदी/लॉकी फर्ग्यूसन, मिचेल सैंटनर, मैट हेनरी, डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चापमन और ट्रेंट बोल्ट.
नीदरलैंड: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), विक्रमजीत सिंह, लॉगन वान बीक, रूलोफ वान डर मेर्व, पॉल वान मीकरन, मैक्स ओ`डाउड, कॉलिन एकरमैन, बास डे लीडे, तेजा निदमनुरु, साकिब जुल्फिकार और आर्यन दत्त.