ICC WTC Final: विराट कोहली को आउट करना जैमिसन को पड़ गया महंगा, सोशल मीडिया पर फैंस ने कर दी गालियों की बौछार

 
ICC WTC Final: विराट कोहली को आउट करना जैमिसन को पड़ गया महंगा, सोशल मीडिया पर फैंस ने कर दी गालियों की बौछार

ICC WTC Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथेम्प्टन (Southampton) में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मैच खेला जा रहा है. खेल के तीसरे दिन यानी कि रविवार को भारतीय टीम पहली पारी 217 रनों पर सिमट गई. भारत की पारी को ताश के पत्तो की तरह बिखेरने में सबसे बड़ा हाथ कीवी तेज गेंदबाज काइल जैमिसन (Kyle Jamieson) का रहा जिन्होंने लाजवाब गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके.

इस युवा तेज गेंदबाज ने शानदार गेंद से भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को भी पवेलियन भेजा. जैमिसन ने विराट कोहली को एल्बीडब्लू आउट क्या किया भारतीय फैन्स आगबबूला हो गए. युवा गेंदबाज के खिलाफ सोशल मीडिया पर भारतीय फैन्स ने देर रात गालियों की बौछार कर दी.

WhatsApp Group Join Now

दूसरे दिन के स्कोर में इजाफा करने में नाकाम हुए कोहली

तीसरे दिन जैसे ही पहला सत्र शुरू हुआ उसके थोड़े देर बाद भारतीय कप्तान कोहली अपने बीते दिन के स्कोर में 1 रन का इजाफा करने में भी नाकाम रहें और 44 रन की जुझारू पारी खेलकर किवी तेज गेंदबाज (Kyle Jamieson) का शिकार बनें. जैमिसन ने अपनी शानदार इनस्विंग गेंद से भारतीय कप्तान को चकमा देते हुए पगबाधा (Leg before wicket) आउट किया.

फैन्स ने किया अभद्र भाषा का प्रयोग

इसके बाद क्या था, भारतीय क्रिकेट फैन्स ने जैमिसन को तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जोरदार हमले करने शुरू किए और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उन्हें गंदी गालियाँ दी जो कि किसी भी तरह से उचित नहीं था.

शतकों का सुखा खत्म होने की थी उम्मीद

दरअसल फैन्स को उम्मीद थी कि लगभग दो सालों से चले आ रहे अपने शतकों के सूखे को भारतीय कप्तान इस निर्णायक फाइनल में जरुर खत्म कर देंगे और एक बड़ी पारी खेलेंगे. लेकिन, कीवी तेज गेंदबाज ने कोहली को 44 रनों पर चलता कर फैन्स के सभी अरमानों पर पानी फेर दिया. बदले में फैन्स ने सारी सीमाओं को लांघते हुए कीवी गेंदबाज पर खुन्नस निकालने का कोई भी चांस मिस नहीं किया.

ICC WTC Final: विराट कोहली को आउट करना जैमिसन को पड़ गया महंगा, सोशल मीडिया पर फैंस ने कर दी गालियों की बौछार

भारतीय टीम अभी बैकफूट पर है

गौरतलब है कि काइल जैमिसन ने विराट कोहली समेत पांच भारतीय बल्लेबाजों को आउट करते हुए टीम इंडिया को पूरी तरह से इस मुकाबले में बैकफुट पर ला दिया है.

काइल जैमीसन के पाँच विकेट की बदौलत भारतीय पारी 217 पर ही रुक गई. बोल्ट और वैगनर ने भी 2-2 जबकि टीम साऊदी ने भी 1 विकेट हासिल किए.

जवाब में, न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज टॉम लैथम (30 रन) और डेवोन कॉनवे (54 रन) ने पहले विकेट के लिए शानदार 70 रनों की सलामी साझेदारी कर डाली. आर अश्विन ने लेथम को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई और फिर दिन के अंत में कॉनवे का अहम विकेट इशांत ने हासिल किया.

बारिश के चलते चौथे दिन के खेल में विलम्ब

हालंकि 101 -2 बनाकर भारत के स्कोर से सिर्फ 116 रन पीछे रहने और हाथ में 8 विकेट होने के कारण, केन विलियमसन की अगुवाई वाली कीवी टीम ड्राइवर सीट पर है. ताजा जानकारी के अनुसार अभी खेल का चौथा दिन बारिश के चलते शुरू नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें: इंग्लैंड में जैमिसन ने डराया तो King Kohli ने कुछ इस तरह खेल का आनन्द उठाया,विडियो वायरल

Tags

Share this story