ICC WTC Final: फाइनल जीतने वाली टीम पर होगी इनाम की बारिश, ICC ने बताया मिलेंगे इतने करोड़

 
ICC WTC Final: फाइनल जीतने वाली टीम पर होगी इनाम की बारिश, ICC ने बताया मिलेंगे इतने करोड़

ICC WTC Final: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने आगामी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की विजेता और उपविजेता टीमों को मिलने वाली इनामी राशी की घोषणा कर दी है. भारत और न्यूजीलैंड के दरमियान 18-22 जून के बीच साउथम्पटन में निर्णायक फाइनल खेला जाएगा.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच ही दुनिया का सबसे पहला टेस्ट चैंपियन तय होगा. हालाँकि मुकाबला ड्रा रहने पर दोनों को ही संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई (ANI) से मिली जानकारी के मुताबिक icc बहुप्रतीक्षित प्रतियोगिता का फाइनल जीतने वाली टीम को 1.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर (12 करोड़ रुपये) दिए जाएंगे. वही उपविजेता को $800,000 (करीब 6 करोड़ रुपये) मिलेंगे.

अगर मुकाबला ड्रा होता है तो दोनों टीमों में बराबर राशी बाँट दी जाएगी. आईसीसी के सीईओ ज्योफ एलार्डिस ने सोमवार (14 जून) को नकद पुरस्कार की पुष्टि की है.

WhatsApp Group Join Now

इसके अलावा ICC तीसरे नंबर पर रहने वाली टीम को $450,000, चौथे स्थान पर रहने वाली टीम को $350,000 और पांचवें स्थान वाली टीम को $250,000 की राशी प्रदान करेगा. वही बाकी की चार टीमों को $100,000 दिए जाएँगे.

न्यूजीलैंड ने रचा है इतिहास

न्यूजीलैंड हाल ही में समाप्त हुई दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला में इंग्लैंड पर 1-0 से जीतकर फाइनल खेलने पहुंचेगा. विलियमसन की कप्तानी में कीवियों ने इतिहास रचा. दूसरे और अंतिम टेस्ट में इंग्लैंड को चौथे दिन ही 8 विकेट से करारी शिकस्त देकर 22 साल बाद इंग्लैंड में अपनी पहली श्रृंखला जीत दर्ज की.

भारत ने खेला इंट्रा-स्क्वाड अभ्यास मैच

वहीं भारत ने साउथेम्प्टन में एक इंट्रा-स्क्वाड मैच खेला जहां कई खिलाड़ियों ने बल्ले और गेंद से प्रभावित किया. इशांत शर्मा ने खेल के शुरुआती दिन तीन विकेट चटकाए, जबकि मोहम्मद सिराज ने अंतिम दिन 2/22 के आंकड़े के साथ अंतिम दिन खत्म किया.

पंत, गिल और जडेजा ने दिखाया है दम

ऋषभ पंत ने शतक (94 गेंदों में 121) जबकि शुभमन गिल ने 85 रन बनाए. ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी खेल के अंतिम दिन बल्ले से जलवा दिखाया और 76 गेंदों में 54 रन बनाए. खेल रविवार को संपन्न हुआ जिसमें सभी खिलाड़ियों को महत्वपूर्ण फाइनल से पहले मैच अभ्यास भी मिल गया.

दोनों टीमों के पास सशक्त तेज गेंदबाजी

साउथम्पटन में एक रोमांचक फाइनल होने की पूरी उम्मीद है क्योंकि दोनों टीमों के पास सशक्त तेज गेंदबाजी आक्रमण है जो वहां की परिस्थितियों में बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं. जहाँ सीम और स्विंग होती गेंदों से बल्लेबाजों को कठिन परीक्षा देना पड़ेगा.

भारत के पास काबिल तेज गेंदबाजों की कोई कमी नहीं है. विराट कोहली एंड कंपनी फाइनल में दो स्पिनरों - आर अश्विन, जडेजा और तीन तेज गेंदबाजों के साथ मैदान में उतर सकती है.

ये भी पढ़ें: WTC Final - साउथम्पटन में किसे मिलेगा फायदा, हेड क्यूरेटर ने किया पिच को लेकर बड़ा खुलासा

Tags

Share this story