ICC WTC Final: इस पूर्व ओपनर ने दिया बड़ा बयान, कहा "मैच में आगे रहकर भी कीवियों पर होगा भारत के मुकाबले अधिक दबाव"

 
ICC WTC Final: इस पूर्व ओपनर ने दिया बड़ा बयान, कहा "मैच में आगे रहकर भी कीवियों पर होगा भारत के मुकाबले अधिक दबाव"

ICC WTC Final: साउथेम्प्टन के द रोज बाउल में चल रहे ICC डब्ल्यूटीसी फाइनल (ICC WTC Final) में तीसरा दिन न्यूजीलैंड के नाम रहा. जहाँ लग रहा था कि पहली पारी में भारतीय टीम 146-3 से 250 के ऊपर का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करेगी, लेकिन पूरी टीम सिर्फ 217 रनों पर सिमट गई. उसके बाद कीवियों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट के नुकसान पर 101 रन बना लिए हैं.

काइल जैमीसन के पाँच विकेट की बदौलत भारतीय पारी 217 पर ही रुक गई. जवाब में, न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज टॉम लैथम (30 रन) और डेवोन कॉनवे (54 रन) ने लंबी अवधि के लिए बल्लेबाजी की और 70 रनों की ठोस सलामी साझेदारी कर डाली.

भारत की पहली पारी के कुल योग से सिर्फ 116 रन पीछे रहने और हाथ में 8 विकेट होने के कारण, केन विलियमसन की अगुवाई वाली कीवी टीम ड्राइवर सीट पर है. हालांकि, पूर्व सलामी बल्लेबाज और मौजूदा समय में हिंदी कमेन्ट्री करने वाले आकाश चोपड़ा अभी भी मानते हैं कि विराट कोहली के नेतृत्व वाले भारत की तुलना में ब्लैक कैप्स अधिक दबाव में होंगे.

WhatsApp Group Join Now

तीसरे दिन के खेल की समाप्ति के बाद, चोपड़ा ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, "उन्हें (न्यूजीलैंड को) यह भी देखना होगा कि भारत दूसरे दिन कहां था. उनके 3 विकेट पर 146 रन थे और दो सेट बल्लेबाज मौजूद थे, लेकिन अगली सुबह आते ही चीजें बिल्कुल पलट गई. यह एकदम से अलग स्थिति हो गई. गेंद ज्यादा स्विंग कर रही थी और बल्ले का किनारा लग रहा था, भारतीय पूंछ ने घुटने टेंक दिए और मध्य-क्रम ढह गया. और आप उस जगह नहीं पहुँचे जहाँ आप होना चाहते थे. ऐसे हालात कल भी आ सकते हैं. "

'कम से कम 150 रन की बढ़त लेनी होगी'

उन्होंने आगे कहा, "न्यूजीलैंड के दृष्टिकोण से, वे जानते हैं कि वे अभी पूरी तरह से इस जाल से बाहर नहीं निकले हैं. ध्यान रखें, जिस क्षण आप पहले गेंदबाजी करते हैं, आपको आखिरी बल्लेबाजी करनी होती है और आपको विपक्षी टीम को आउट करना होता है. इसलिए 30-40 रन की बढ़त का महत्व ज्यादा नहीं रह जाता. आपको इस मैच को बनाने के लिए कम से कम 150 रन की बढ़त लेनी होगी और पहले गेंदबाजी का फायदा अर्जित करना होगा."

पूर्व बल्लेबाज ने आगे कहा, "चीजें बदल सकती हैं, अश्विन को पहले ही एक विकेट मिल गया है. उन्हें थोड़ा सा टर्न मिल रहा है. स्विंग एकमात्र ऐसा क्षेत्र है जहां भारतीय गेंदबाज पिछड़ रहे हैं, न कि अनुशासन और न ही प्रयास. इशांत एकमात्र भारतीय गेंदबाज थे जो स्विंग करने में सक्षम थे. कल वह दिन होगा जब भारत के तेज गेंदबाजों को स्विंग ढूंढ़नी होगी. अगर वे ऐसा करने में सफल रहे तो मैच भारत के पक्ष में जाएगा."

टीम इंडिया के लिए आगे क्या?

भारत के दृष्टिकोण से, कोहली एंड कंपनी चौथे दिन सुबह के सत्र में न्यूजीलैंड के 2-3 विकेट जल्दी चटकाना चाहेगी. यदि भारतीय टीम दबाव बनाने में सफल रहती है, और जल्दी विकेट निकाल सकती हैं, तो न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाजों द्वारा किए गए शानदार काम पर पानी फिर सकता है. जिसके बाद कीवी टीम को एक बड़ी लीड लेने के लिए संघर्ष करना पड़ेगा.

क्या चौथे दिन मौसम बिगाड़ेगा खेल?

हालाँकि साउथम्पटन का मौसम कुछ अलग ही कहानी लिख रही है. मौसम पूर्वानुमान के तहत आज मैच के चौथे दिन पूरे समय बारिश होने के आसार हैं यानी कि खेल का चौथा दिन बारिश की भेंट चढ़ सकता है. ताजा जानकारी के मुताबिक अभी इस वक्त वहाँ ओवरकास्ट कंडीशन बना हुआ है और मैदान पर कवर्स बिछे हुए हैं.

ये भी पढ़ें: 17 साल की शैफाली को क्यों कहा जाता है महिला टीम की ‘लेडी सहवाग’

Tags

Share this story