ICC WTC Final: बुमराह की गेंदबाजी से नाखुश है यह भारतीय दिग्गज, दे डाली ये बड़ी नसीहत

 
ICC WTC Final: बुमराह की गेंदबाजी से नाखुश है यह भारतीय दिग्गज, दे डाली ये बड़ी नसीहत

ICC WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) मैच में टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन अबतक निराशाजनक रहा है. बुमराह को विश्व स्तर का प्रख्यात तेज गेंदबाज माना जाता है. उनकी गेंदें ज्यदातर बल्लेबाजों को तंग करती हैं, लेकिन कीवी टीम के खिलाफ मैच में उनकी गेंदों में पैनापन और वो धार नहीं दिख रही है. वह अबतक एक विकेट लेने के लिए जूझते दिखे हैं.

बुमराह के खराब गेंदबाजी से पूर्व दिग्गज वीवीएस लक्ष्मण (VVS Lakshman) काफी नाराज हैं. उन्होंने तेज गेंदबाज को फटकार लगाते हुए कहा कि उन्हें अपनी गेंदों की लाइन और लेंग्थ में बदलाव करने की नसीहत दे डाली है.

11 ओवर में 1 भी विकेट हासिल नहीं कर पाए हैं बुमराह

कीवी टीम की पहली पारी में अबतक जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah) ने 11 ओवर फेंकी हैं, लेकिन 1 विकेट भी नहीं हासिल किया है. उनकी गेंदबाजी देखकर ऐसा लग रहा है कि उन्होंने अबतक कुछ अलग प्रयास नहीं किया है और बल्लेबाज उन्हें आसानी से खेल पा रहे हैं.

WhatsApp Group Join Now

यही वजह है कि लक्ष्मण इस महान तेज गेंदबाज से काफी निराश हैं और उन्होंने उनकी गेंदबाजी को फीका बताया है.

बुमराह ने लेंग्थ में कोई बदलाव नहीं किया

पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने कहा कि "मुझे बहुत हैरानी हुई कि बुमराह ने इंग्लैंड की पिच पर लेंथ में कोई बदलाव नहीं किया जो कि एक बहुत जरूरी चीज होती है. ऐसे हालात में एक गेंदबाज को चाहिए कि वो एक बल्लेबाज को कवर ड्राइव खेलने पर मजबूर करें. आपको बल्लेबाज को आउटसाइड एड्ज करवाने की तरफ देखना चाहिए और मौका बनाना चाहिए.”

इसे भी पढ़ें: ICC WTC Final - साइमन डोल का बड़ा बयान, बताया क्यूँ संघर्ष कर रही है टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी

संजय बांगड़ भी लक्ष्मण की बातों से सहमत

लक्षमण के अलावा एक और पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय बांगड़ (Sanjay Bangar) ने भी माना है कि यह भारतीय गेंदबाज अपनी लाइन लेंथ में कोई बदलाव नहीं कर रहा है और एक ही जगह पर लगातार गेंदबाजी कर रहा है . इस कारण बल्लेबाजों को ज्यादा समस्या नहीं आ रही है.

टीम इंडिया की बल्लेबाजी रही फ्लॉप

ICC WTC Final: बुमराह की गेंदबाजी से नाखुश है यह भारतीय दिग्गज, दे डाली ये बड़ी नसीहत

बता दें कि डब्लूटीसी फाइनल में टीम इंडिया की बल्लेबाजी सिर्फ 217 रनों पर ढेर हो गई. टीम के लिए सबसे ज्यादा उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने 49 रन बनाए. कीवी टीम के युवा तेज गेंदबाज काइल जैमीसन (Kyle Jamieson) ने 5 विकेट लेकर भारतीय बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी.

बारिश ने किया मजा किरकिरा

जवाब में टॉम लेथम (30 रन) और डेवोन कॉनवे (54 रन) की सधी हुई शुरुआत के बाद टीम इंडिया के गेंदबाजों ने वापसी करते हुए न्यूजीलैंड के दो विकेट झटके. कीवी टीम अभी भारत की पहली पारी के स्कोर से 116 रन पीछे है. कप्तान केन विलियमसम (Kane Williamson) और रॉस टेलर (Ross Taylor) अभी क्रीज पर मौजूद हैं.

तीसरे दिन पर न्यूजीलैंड 2 विकेट खोकर 101 रन बना चुकी थी, लेकिन बारिश के कारण चौथे दिन का खेल धुल गया. अब रिजर्व डे को मिलाकर सिर्फ दो दिन का ही समय बचा है. ऐसे में इस खिताबी मुकाबले के ड्रॉ होने की संभावना बढ़ गई है.

ये भी पढ़ें: ICC WTC Final - रद्द हुआ चौथा दिन, क्या दोनों टीमों के सर सजेगा टेस्ट चैंपियनशिप का ताज?

Tags

Share this story