ICC WTC Final: विराट ने बांधे ऋषभ पंत के तारीफों के पूल, कहा- उन्होंने हालातों का सही आंकलन किया
ICC WTC Final: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) में न्यूजीलैंड ने मैच के आखिरी दिन एक धमेदार जीत दर्ज की. साउथम्पटन के एजेस बाउल में खेले गए निर्णायक फाइनल में कीवी टीम ने भारत को 8 विकेट से करारी हार थमा दिया. मैच के अंतिम दिन कीवियों की घातक गेंदबाजी के आगे भारतीय बल्लेबाज बेबस दिखें और पूरी टीम 170 रनों पर ही सिमट गई. छठे दिन खेल के हर क्षेत्र में कीवियों ने भारत को बौना साबित कर दिया.
टीम इंडिया की दूसरी पारी मात्र 170 रनों पर समेटकर ब्लैककैप्स को 139 का मामूली लक्ष्य मिला. जिसके बाद केन विलियमसन (52 रन) की कप्तानी पारी और अनुभवी रोस टेलर (47 रन) की बदौलत न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हराकर पहला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन कहलाने का गौरव हासिल किया.
इसके साथ ही ब्लैककैप्स ने 21 साल बाद icc की ट्रॉफी पर अपना नाम दर्ज कराया.
पंत की हुई तारीफ
निर्णायक फाइनल में टीम इंडिया के सभी बल्लेबाज ज्यादातर फ्लॉप रहे. लेकिन, मैच के बाद हुए प्रेस कॉफ्रेंस में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ऋषभ पंत की जमकर तारीफ की. भारतीय कप्तान ने पंत पर तारीफों के कसीदे पढ़ते हुए कहा कि "वह नहीं चाहते हैं कि पंत लक्ष्य का पीछा करते हुए अपने सकारात्मक और आशावादी खेल में बदलाव करें."
'जब भी मौका मिला, ऋषभ ने किया प्रभावित'
कोहली ने कहा, "देखो ऋषभ पंत को जब कभी मौका मिला है तो उन्होंने सभी को खेल से प्रभावित किया,हमेशा जरुरत के मुताबिक बल्लेबाजी की, मैं समझता हूं कि उन्होंने परिस्थितियों का सही आंकलन किया. हालात जब आपके विपरीत होती हैं तब आप किसी निर्णय पर प्रश्नचिन्ह लगाते हैं जो खेल में स्वीकार्य है, लेकिन इसके बावजूद हम नहीं चाहते हैं कि पंत टीम की स्थिति के मुताबिक अपने सकारात्मक और आशावादी खेल को खोएं."
हम उनके खेल का समर्थन करते रहेंगे
भारतीय कप्तान ने आगे कहा कि वे निश्चित तौर पर पंत के खेल का समर्थन करते रहेंगे जिससे वह आगे भी विरोधियों के खेमे में दबाव बनाकर रन बनाते रहें, उनके लिए हम ज्यादा चिंतित नहीं हैं. मेरा विचार है कि इससे उन्हें सोचने और चीजों को लागू करने का समय मिलेगा क्योंकि उनका क्रिकेट करियर बहुत लंबा है."
बता दें कि WTC फाइनल में पंत का खेल बाकियों से बेहतर था. जहाँ दिगग्ज बल्लेबाजों ने रनों के लिए संघर्ष किया, वही पंत की 41 रनों की पारी की बदौलत भारत 100 के ऊपर बढ़त बनाने में कामयाब रहा. हालाँकि पहली पारी में इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने मात्र 4 रन बनाए थे.
ये भी पढ़ें: पहला टेस्ट चैंपियनशिप गदा हासिल करने वाली न्यूज़ीलैंड टीम की ये 6 बाते बनाती है उसे खास, आप भी जानिए