ICC WTC: न्यूजीलैंड ने जीती चैंपियनशिप, तो इन खिलाड़ियों ने मचाया धमाल, जानें पहले टूर्नामेंट में कौन थे स्टार खिलाड़ी

 
ICC WTC: न्यूजीलैंड ने जीती चैंपियनशिप, तो इन खिलाड़ियों ने मचाया धमाल, जानें पहले टूर्नामेंट में कौन थे स्टार खिलाड़ी

ICC WTC: आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (ICC WTC) का पहला साइकल अब खत्म हो गया. दो साल तक 9 टीमों के बीच चले पहले टेस्ट चैंपियनशिप प्रतियोगिता का चैंपियन आख़िरकार हमें बुधवार, 23 जून को मिल गया. साउथम्पटन के एजेस बाउल स्टेडियम में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को आठ विकेट से हराकर WTC फाइनल का खिताब जीत लिया.

डब्ल्यूटीसी के इस पहले साइकल में कई अंतराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने अपना जलवा दिखाया. किसी ने गेंद, किसी ने बल्ले, तो किसी ने विकेट के पीछे से दमदार प्रदर्शन किया.

ऐसे में जब कीवी टीम पहला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन बन चुकी है, तो आइए जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने इस WTC में कमाल किया:

WhatsApp Group Join Now

लाबुशेन के बल्ले से निकले सर्वाधिक रन

ICC WTC: न्यूजीलैंड ने जीती चैंपियनशिप, तो इन खिलाड़ियों ने मचाया धमाल, जानें पहले टूर्नामेंट में कौन थे स्टार खिलाड़ी

WTC में इस सीजन सबसे ज्यादा रन मार्नस लाबुशेन के बल्ले से निकले. ऑस्ट्रलियाई बल्लेबाज ने 23 पारियों में 72.82 की औसत से 1675 रन बनाए और टूर्नामेंट में शीर्ष स्कोरर रहें. इस दौरान दाए हाथ के बल्लेबाज ने 5 शतक और 9 अर्धशतकीय पारी खेली. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के जो रूट (1660 रन) और तीसरे पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ हैं, जिनके नाम 1341 रन दर्ज हैं.

अश्विन के नाम सर्वाधिक विकेट

ICC WTC: न्यूजीलैंड ने जीती चैंपियनशिप, तो इन खिलाड़ियों ने मचाया धमाल, जानें पहले टूर्नामेंट में कौन थे स्टार खिलाड़ी


भारतीय गेंदबाजों ने इस WTC साइकल में लगातार शानदार प्रदर्शन किया है. यही वजह है कि टीम इंडिया के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने सीजन में सर्वाधिक विकेट प्राप्त किए. अश्विन ने 14 टेस्ट मैच की 26 पारियों में 20.33 की औसत से कुल 71 विकेट झटके. वही ऑस्ट्रलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस (70) दूसरे और 69 विकेट के साथ इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड तीसरे स्थान पर रहें.

जेमिसन ने सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल प्राप्त किए

ICC WTC: न्यूजीलैंड ने जीती चैंपियनशिप, तो इन खिलाड़ियों ने मचाया धमाल, जानें पहले टूर्नामेंट में कौन थे स्टार खिलाड़ी

WTC फाइनल में भारतीय बल्लेबाजों के नाक में दम करने वाले न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर काइल जेमीसन ने पूरे सीजन में सर्वाधिक 5 विकेट हॉल अपने नाम किए. कीवी तेज गेंदबाज ने साउथम्पटन के फाइनल में पहली पारी में टीम इंडिया के 5 विकेट झटके थे.

ब्लैककैप्स के ख़िताब जीतने या फाइनल तक पहुँचाने में जेमिसन का बड़ा योगदान रहा. साल 2020 में टेस्ट करियर की शुरुआत करने वाले इस गेंदबाज ने आठ टेस्ट में 41 विकेट लिए हैं. वही इतने कम अवधि में ही 5 बार पांच विकेट हॉल लेने का कारनामा भी कर चुके हैं.

जो रूट सर्वश्रेष्ठ फील्डर

ICC WTC: न्यूजीलैंड ने जीती चैंपियनशिप, तो इन खिलाड़ियों ने मचाया धमाल, जानें पहले टूर्नामेंट में कौन थे स्टार खिलाड़ी

"कैचेस विन मैचेस" क्रिकेट के मैच में इसका बहुत बड़ा रोल होता है. किसी भी टीम की जीत या हार में फील्डिंग और कैचिंग अत्यंत महत्वपूर्ण होता है. आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC WTC) में सबसे अधिक कैच इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने लपके हैं. रूट ने 20 मैचों में कुल 34 कैच लिए हैं. वही उन्होंने इस दौरान एक मैच में सर्वाधिक 3 कैच लपकने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया.

टिम पेन सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर

WTC में सबसे सफल विकेटकीपर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टीम पेन रहें. पेन ने विकेट के पीछे सबसे ज्यादा 65 शिकार किए. इस दौरान उन्होंने 63 कैच और 2 स्टंपिंग के जरिए बल्लेबाजों को ड्रेसिंग रूम का रास्ता दिखाया.

ये भी पढ़ें: ICC WTC Final - पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन न्यूजीलैंड की हुई विश्व भर में प्रशंसा, ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़

Tags

Share this story