ऑस्ट्रेलिया के झोली में आए इतने डॉलर तो इंडिया को कितने डॉलर से संतोष करना पड़ा?

 
ऑस्ट्रेलिया के झोली में आए इतने डॉलर तो इंडिया को कितने डॉलर से संतोष करना पड़ा?

टी20 वर्ल्ड कप 2021 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर जहां पहली बार टी20 चैंपियन बनी वहीं आस्ट्रेलियाई टीम का ये 8वां आईसीसी खिताब है। इससे पहले के खिताब का जिक्र करें तो ऑस्ट्रेलिया 5 वनडे वर्ल्ड कप और 2 चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब जीत चुकी थी।

https://twitter.com/T20WorldCup/status/1460068283625975811?t=hCmsWmS7cnKzxLum007_Fw&s=19

पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 4 विकेट पर 172 रन बनाए थे। प्रतिउत्तर में ऑस्ट्रेलिया ने महज 18.5 ओवर में मिशेल मार्श (77) और डेविड वार्नर (53) के अर्धशतकीय पारी की मदद से 2 विकेट खोकर पूरा रन बना लिया।

अब बात करेंगे जितने के बाद मिली मेहनताना यानी प्राइज मनी की। आईसीसीआई की तरफ से उपविजेता टीम को जहां 8 लाख डॉलर (5.96 करोड़ रुपए) की पुरस्कार राशि मिली वहीं कंगारू टीम को इनाम के तौर पर 16 लाख डॉलर (11.91 करोड़ रुपए) मिले हैं‌। वहीं इस मैच के हीरो रहे मिशेल मार्श को प्लेयर ऑफ द मैच चुना और सीरीज के हीरोडेविड वार्नर को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के पुरस्कार के रूप में चुना गया।

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/faridfarzan374/status/1447227301545009152?s=20

पाकिस्तान और इंग्लैंड को 4 लाख डॉलर (2.98 करोड़ रुपए) मिले। वहीं भारतीय टीम को तीन जीत के आंकड़े से 120 हजार डॉलर और सुपर-12 से बाहर होने पर 70 हजार डॉलर रुपए मिले। इनाम का कुल राशि देखा जाए तो टीम इंडिया को 190 हजार डॉलर यानी तकरीबन 1.4 करोड़ रुपए मिले।

https://youtu.be/8RhCB702MRk

ये भी पढ़ें: हसन अली को पाकिस्तान में घुसते ही गोली मारने का फ़रमान, शिया मुस्लिम होने के कारण टार्गेट पर

Tags

Share this story