T20 World Cup: ये पांच खिलाड़ी चल गए तो पाकिस्तान का T20 विश्वकप पक्का
न्यूजीलैंड और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के द्वारा पाकिस्तानी दौरा रद्द करने के बाद पूरी पाकिस्तान टीम का लक्ष्य 2020 वर्ल्ड कप और खासकर भारत को मैच हराना है क्योंकि पाकिस्तान इस सब के लिए भारत और आईपीएल को जिम्मेदार मानती है।
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए पाकिस्तान हमेशा से नंबर वन प्रतिद्वंदी रही है। अभी तक हुए सभी फाइनल मैच में लगभग भारत ने विजय हासिल की है लेकिन पाकिस्तान को कमजोर समझना बेवकूफी है।
आज हम आपको पाकिस्तान के उन पांच खिलाड़ी के बारे में बताएंगे जो अगर चल गए तो भारत क्या किसी भी टीम के लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है।
ये पांच खिलाड़ी चल गए तो पाकिस्तान का T20 विश्वकप पक्का:
सीधे तौर पर कह दो पाकिस्तान ऐसी टीम है, जिसे आप इग्नोर नहीं कर सकते। जानकारी के लिए बता दूं कि पाकिस्तान 2009 T20 वर्ल्ड कप विनर है। अब टीम की निगाहें अब दूसरे T20 खिताब पर है।
स्टार बल्लेबाज बाबर आज़म के नेतृत्व में विश्वकप के लिए 15 खिलाड़ियों को चुना गया है। शोएब मलिक, मोहम्मद हफीज़, शाहीन अफरीदी, हसनैन, हैदर अली जैसे खिलाड़ियों के साथ-साथ पाकिस्तान में ऐसे पांच खिलाड़ी हैं। जिनका चलना टीम के लिए बहुत जरूरी है।
•Babar Azam:
तीनों फॉर्मेट के बेहतरीन बल्लेबाज! बाबर को खेल में कप्तानी के साथ साथ बल्लेबाजी की जिम्मेदारी भी निभानी है। बाबर आजम ने 38 के ऐवरेज से 523 रन बनाए हैं। जिसमें एक शतक और चार अर्धशतक शामिल है।
•Mohammad Rizwan
रिजवान को बल्लेबाजी के साथ-साथ विकेटकीपिंग का भार भी है। इस साल के रिकॉर्ड को देखा जाए तो वह 2020 में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। T20 पारियों में 94 के ऐवरेज से 752 रन बना चुके हैं. जिसमें एक शतक और सात अर्धशतक शामिल हैं।
•Mohammed Hafeez
हाफिज एक अनुभवी बल्लेबाज हैं। मिडिल ओवर में तेजी से रन बनाने के साथ साथ उन्हें फिनिशर की भूमिका भी निभानी पड़ेगी। हाफिज के लिए यह अंतिम सीरीज भी हो सकता है इसलिए उन्हें महत्वपूर्ण तरीके से महत्वपूर्ण भूमिका निभानी पड़ेगी।
•Hasan Ali
बढ़िया फॉर्म में चल रहे हसन ने 10 पारियों में हसन अली ने 15 की औसत से 17 विकेट झटके हैं। साथ ही सात पारियों में 58 रन और स्ट्राइक रेट 207 का है। अब उन्हें T20 विश्वकप में अपना ये प्रदर्शन जारी रखना होगा।
•Shaheen Shah Afridi:
21 साल का ये तेज गेंदबाज नेशनल T20 कप सिर्फ छह मैचों में 12 विकेट लिए और टूर्नामेंट के तीसरे लीडिंग विकेटटेकर रहे थे। 30 मैचों में 32 विकेट. और इकॉनमी रेट आठ का रहा है।