इमाम की बौखलाहट: जमीन में बल्ला मार उड़ाई धूल, हट.. कहकर निकाली बाबर पर भड़ास, देखें वीडियो

  
इमाम की बौखलाहट: जमीन में बल्ला मार उड़ाई धूल, हट.. कहकर निकाली बाबर पर भड़ास, देखें वीडियो

Cricket Video: पाकिस्तानी क्रिकेटर्स वैसे तो कई चीजों के लिए जाने जाते हैं लेकिन अक्सर वो बीच मैदान पर अपने गुस्से के लिए भी काफी फेमस हैं. पाकिस्तान के खिलाड़ी अक्सर अपन बैटिंग क्रीज छोड़े नॉन स्ट्राइकर एंड पर पहुंच जाते हैं. जिसका खामियाजा टीम दिग्गज क्रिकेटर्स के टाइम से उठाती आ रही है. अब फिर बीच मैदान पर एक ऐसा ही नजारा देखने को मिला है.

पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच चल रही वनडे सीरीज के दूसरे मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर धमाल मचा रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि पाकिस्तान की पारी के 28वें ओवर में 93 गेंदों में 77 रन बनाकर खेल रहे इमाम उल हक (Imam-ul-Haq) अपने शतक की ओर बढ़ रहे थे और दूसरे छोर पर मौजूद कप्तान बाबर आजम ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था.

इस ओवर की पांचवीं गेंद पर इमाम ने कवर और ऑफ के बीच से गेंद निकालकर रन चुराना चाहा, लेकिन यहां खड़े फील्डर ने डाइव लगाकर गेंद पकड़ ली. आप वीडियो में आगे देख सकते हैं कि इमाम अपने छोर से भागकर नॉन स्ट्राइक की ओर आ चुके थे लेकिन बाबर ने उन्हें मना किया और वापस भेज दिया. जिसके बाद गेंद विकेटकीपर शाई होप के हाथों में पहुंची उन्होंने गेंद गिल्लियां बिखेर दीं.

https://twitter.com/TheRealPCB/status/1535251520190660608?s=20&t=kv95swPlZtb5T9CE0Uazxg

इसके बाद आउट हुए इमाम गुस्से से बीच मैदान पर ही तिलमिला उठे और जोर से चीखते हुए जमीन में जोर से मारा जिससे धूल उड़ती नजर आई. उन्होंने हट...कहकर अपना गुस्सा निकाला. दूसरे छोर पर कप्तान थे तो वो कुछ ज्यादा कर नहीं पाए और निराश होकर पवेलियन लौट गए.

ये भी पढ़ें : राशिद की लहराती गुगली ने बल्लेबाजों को दिन में दिखाए तारे, देखें ये स्टंपतोड़ वीडियो

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी