Asia Cup 2022 में इस नई टीम ने मारी एंट्री, अब 31 अगस्त को भारत से करेगी दो-दो हाथ, जानें पूरी डिटेल्स

 
Asia Cup 2022 में इस नई टीम ने मारी एंट्री, अब 31 अगस्त को भारत से करेगी दो-दो हाथ, जानें पूरी डिटेल्स

27 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में नई टीम ने एंट्री मार ली है. जिसके बाद अब 6 टीमें पूरी हो गई है. इस टीम ने एशिया कप में क्वालिफायर राउंड जीतकर अपनी जगह बनाई है. ये टीम कोई और नहीं बल्लि हॉन्ग कॉन्ग (Hong Kong) है. एशिया कप की अंतिम टीम इस बार हॉन्ग कॉन्ग बन चुकी है. हॉन्ग कॉन्ग को भारत और पाकिस्तान के साथ ग्रुप A में रखा गया है जहां भारत भी हॉन्ग कॉन्ग से दो-दो हाथ करती हुई नजर आएंगी.

क्वालिफिकेशन राउंड का आखिरी मुकाबला यूएई और हॉन्ग कॉन्ग के बीच हुआ. जहां हॉन्ग कॉन्ग ने आसानी से यह मैच जीत लिया और तीन मैच में छह अंक हासिल कर अंकतालिका में टॉप पर जगह बनाई. जिसके चलते टीम को एशिया कप में शामिल होने का मौका मिला. हॉन्ग कॉन्ग का पहला मैच 31 अगस्त को भारत के खिलाफ होगा. वहीं, दूसरे मैच में उसे दो सितंबर को पाकिस्तान से भिड़ना होगा.

WhatsApp Group Join Now

इस मैच में हॉन्ग कॉन्ग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जहां यूएई की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवर में 147 रन बना पाई. टीम के लिए सबसे ज्यादा 49 रन कप्तान चुंदनगापोयिल रिजवान ने बनाए. हॉन्ग कॉन्ग के लिए एहसान खान ने चार ओवर में 24 रन देकर चार विकेट लिए. हॉन्ग कॉन्ग की टीम ने कप्तान निजाकत खान के 39 , यसीम मुर्तजा के 58 और बाबर हयात के 38 रन की बदौलत मैच आसानी से जीत लिया.

Asia Cup 2022

https://twitter.com/ICC/status/1562590450753540097?s=20&t=_tZQ8Upw5JQoWY3X1WRuBA

इस बार एशिया कप में 6 टीमें भाग लेंगी. जिनमें भारत, श्रीलंका, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान मौजूद हैं जबकि छठवीं टीम को क्वालीफायर जीतकर अपना स्थान पक्का करेगी. इस बार टूर्नामेंट की शुरूआत 27 अगस्त से होगी तो वहीं इसका फाइनल 11 सितंबर को खेला जाएगा. एशिया कप में कुल 13 मैच खेले जाएंगे. ये सभी मैच दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह क्रिकेट स्टेडियम और अबू धाबी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे.

ये भी पढ़ें : Asia Cup 2022: विराट कोहली और बाबर आजम की टशन शुरू, मैदान पर हाथ मिलकर की शुरूआत, फैंस के बीच माहौल गरमाया, देखें वीडियो

Share this story