हरियाणा के प्राइवेट स्कूल में भगवान राम का उड़ाया गया मजाक तो ओलंपिक मेडलिस्ट का फूटा ग़ुस्सा, मान्यता रद्द करने की करी माँग
हिंदू देवी-देवताओं का मजाक उड़ाना अब एक आम बात सी हो गई है। कभी अभद्र कार्टून के माध्यम से तो कभी फ़िल्मों के माध्यम से बहुसंख्यक समाज के आराध्यों का मजाक उड़ा गया है। अब ऐसा ही एक मामला सामने आया है हरियाणा के स्कूल का, जहां रामलीला के बहाने भगवान राम के व्यक्तिव को मज़ाक़िया अंदाज में दर्शाया गया है। स्कूल के विद्यार्थीयों के समक्ष जो भी चीजें कला के माध्यम से दिखाई जाएँगी। वह बच्चे उसी को सच मानेंगे।
अब आप सोचिए अगर किसी स्कूल में किसी भी पंत,संप्रदाय के इष्ट का मजाक दर्शाया जाएगा तो भावी पीढ़ी क्या सीखेगी।हरियाणा के टोहाना स्थित “सेंट मेरी स्कूल” में एक बच्चों के कार्यक्रम के दौरान भगवान श्री राम का मजाक उड़ाया गया है। जिसको लेकर 2012 लंदन ओलंपिक के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट योगेश्वर दत्त ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस कार्यक्रम का वीडियो पोस्ट करते हुए तुरंत प्रभाव से स्कूल की मान्यता रद्द करने की मांग की।
योगेश्वर दत्त ने इस वीडियो पर गुस्सा जाहिर करते हुए ट्वीट किया और लिखा कि,’श्री राम का चरित्र मर्यादा का पर्याय है, लेकिन ST. Mary’s School, टोहाना में बच्चों के सामने #श्रीराम के चरित्र का ऐसा बेहूदा मजाक बनाना और गलत तरीके से दर्शाना एक घटिया सोच और मानसिकता है। इस प्रकार के स्कूलों की तुरंत प्रभाव से मान्यता रद्द करनी चाहिए।’
योगेशवर दत्त के इस पोस्ट पर कई लोगों ने उनकी बात का समर्थन करते हुए स्कूल पर अपना गुस्सा जाहिर किया था। वहीं कमल सिंगला नाम के एक यूजर ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक लेटर डाला और बताया कि स्कूल के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है। हालांकि अभी इसका कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।
इस लेटर में बजरंग दल की तरफ से स्कूल के खिलाफ सक़्त कार्रवाई की मांग की गई है। जिसमें कहा गया है कि पुरानी सब्जी मंडी टोहाना स्थित “सेंट मेरी स्कूल”और डांगरा रोड स्थित “डीएवी पब्लिक स्कूल” में रामलीला के नाटक के दौरान भगवान श्री राम का मजाक बनाया गया है।
इस लेटर को बजरंग दल टोहाना के सदस्य दीपक सैनी और राकेश गोयल के नाम से एसएचओ टोहाना को भेजा गया। जिसमें मांग की गई है कि इन स्कूलों के प्रिसिंपल, अध्यापक-अध्यापिकाओं और नाटक की स्क्रिप्ट लिखने वालों पर मुकदमा दर्ज किया जाए और दोनों स्कूलों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।
बजरंग दल के पदाधिकारी दीपक सैनी ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि आए दिन हिन्दू भावनाओं का अपमान करना इस स्कूलों की आदत बन चुकी है। इस मामले में हमारे ऊपर समझौते का दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने पुलिस की कार्यशैली पर असंतोष जताया। उनके अनुसार शिकायत देने के बाद भी पुलिस ने अब तक इस प्रकरण में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है।
दीपक सैनी ने यह भी बताया कि पुलिस की ढील के विरोध में बजरंग दल ने प्रदर्शन भी किया था। इस प्रदर्शन में सेंट मेरी और डी ए वी स्कूल के बहिष्कार के भी नारे लगे थे। वैसे कई ऐसी खबरें आती रहती है जहां क्रिस्चन स्कूलो में हिंदू के भगवानो का अपमान किया जाता है एवं हिंदू बच्चों का ब्रेनवाश किया जाता है।
यह भी देखे: