IPL 2023 में 15 तारीख तक सभी टीमों को करना होगा ये बड़ा काम, नहीं तो हो जाएगी देर, तुरंत देखो पंजाब की लिस्ट

 
IPL 2023 में 15 तारीख तक सभी टीमों को करना होगा ये बड़ा काम, नहीं तो हो जाएगी देर, तुरंत देखो पंजाब की लिस्ट

IPL 2023: भारत में आईपीएल 2023 (IPL 2023) को लेकर तैयारियां शुरू हो चली है. इस बार आईपीएल 2023 के लिए मिनी ऑक्शन (IPL 2023 Mini Auction) 23 दिसंबर को कोच्चि में होने वाला है. ऐसे में इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में खिलाड़ियों के रिटेंशन की समय सीमा (IPL 2023 Retention Deadline) 15 नवंबर को समाप्त होने जा रही है. इस नीलामी से पहले बीसीसीआई (BCCI) ने सभी टीमों से मंगलवार तक रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट मांगी है.

जिसके चलते अब पंजाब किंग्स (Punjab Kings) किन खिलाड़ियों को अपनी टीम में रख सकती है और किसको बाहर का रास्ता दिखा सकती है. इसको लेकर पंजाब के फैंस सोचने पर मजूबर हो गए हैं.

धवन बने कप्तान, क्या मयंक होंगे बाहर

पंजाब किंग्स ने हाल ही में मयंक अग्रवाल को हटाकर भारतीय टीम के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को कप्तानी सौंप दी थी. जिसकी जानकारी उस वक्त पंजाब किंग्स ने ट्वीट कर कहा- गब्बर पंजाब किंग्स. आपको बता दें कि धवन पिछले साल बतौर बल्लेबाज पंजाब की टीम के लिए ही खेलते हुए नजर आए थे.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/PunjabKingsIPL/status/1587837068562305024?s=20&t=uXceavd5mnHqC2XbxWCcJg

ये खिलाड़ी हो सकते हैं रिटर्न

पंजाब में शिखर धवन के साथ साथ भारतीय युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और श्रीलंका के विस्फोटक बल्लेबाज भानुका राजपक्षे और इंग्लैंड के खतरनाक ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन को रिटेन किया जा सकता है.

  • शिखर धवन - भारत
  • जितेश शर्मा - भारत
  • अर्शदीप सिंह - भारत
  • जॉनी बेयरस्टो - इंग्लैंड
  • लियाम लिविंगस्टोन - इंग्लैंड
  • भानुका राजपक्षे - श्रीलंका
  • कगिसो रबाडा - साउथ अफ्रीका
  • राहुल चाहर - भारत

इन खिलाड़ियों को कर सकते हैं बाहर

पंजाब के लिए पिछली साल अच्छा खेल ना दिखाने वाले खिलाड़ियों को इस बार बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. इस कड़ी में पूर्व कप्तान मयंक अग्रवाल, शाहरुख खान और ओडियन स्मिथ का नाम सबसे उपर आता है.

  • मयंक अग्रवाल - भारत
  • शाहरुख खान - भारत
  • ओडियन स्मिथ - वेस्टइंडीज
  • ईशान पोरेली- भारत

ये भी पढ़ें : उड़ता वॉर्नर! पहले रोका सिक्स और अगले ओवर में हैरतअंगेज कैच कर डी सिल्वा को किया चलता, देखें वीडियो

Tags

Share this story