Asia Cup में जब मैदान बन गया कुश्ती का अखाड़ा, जानें ये तीन दंग कर देने वाले बड़े विवाद

  
Asia Cup में जब मैदान बन गया कुश्ती का अखाड़ा, जानें ये तीन दंग कर देने वाले बड़े विवाद

Asia Cup: एशिया के सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट एशिया कप (Asia Cup 2022) का आयोजन 27 अगस्त से यूएई में होने वाला है. जिसका फाइनल 11 सितंबर को खेला जाएगा. इस बार एशिया कप में भारत का पहला मैच 28 अगस्त को पाकिस्तान के साथ होने वाला है. पाकिस्तान के साथ इंडिया का मैच हमेशा ही भावनाओं से भरा रहता है. दोनों देशों के लोग चाहते हैं कि उनकी टीम जीते और इसका दबाव टीम के खिलाड़ियों पर भी मैदान साफ दिखाई पड़ता है. जहां कभी खिलाड़ी इसी दबाव में अपना आपा खो देते हैं तो कभी पिच पर ही एक दूसरे से जुबानी जंग करते हुए देख जा सकते हैं.

आज इसलिए हम एशिया कप 2022 के शुरू होने से पहले आपको पाकिस्तान और इंडिया के खिलाड़ियों के बीच हुए कुछ ऐसे बुहचर्चित विवादों के बारे में बताने वाले हैं जिनको आज भी याद किया जाता है. जिनके बिना एशिया कप की यादों को ताजा करना अधूरा सा रह जाता है. तो आइए इन पुरानी यादों को एक बाह फिर ताज करते हैं.

शोएब अख्तर बनाम हरभजन

शोएब अख्तर और हरभजन सिंह की 2010 के एशिया कप में हुई जोरदार भिड़त को कोई भला कैसे भूल सकता है. भारत के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने अंतिम ओवर्स में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को तमतमाता छक्का जड़ दिया. जिससे बौखलाए शोएब हरभजन से बीच मैदान पर ही भिड़ गए. इसके बाद जब इंडिया ने पाकिस्तान को धूल चटा दी तब हरभजन ने शोएब अख्तर की ओर कुछ इशारे कर इस विवाद को और यादगार बना दिया था.

Asia Cup

Asia Cup में जब मैदान बन गया कुश्ती का अखाड़ा, जानें ये तीन दंग कर देने वाले बड़े विवाद

एमएस धोनी गुस्से से हुए आग बबूला

एशिया कप के 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ इंडिया का मैच खेला जा रहा था. तब अंपायर ने पाकिस्तान के बल्लेबाज खुर्रम मंज़ूर को नॉट आउट करार दिया. जिसके बाद गलत अंपायरिंग पर कैप्टन कूल ने अपना आपा खो दिया और भारत की अपील को ठुकराने पर धोनी (MS Dhoni) ने मैदान पर बांग्लादेशी अंपायर शरफुद्दौला इब्ने शाहिद के साथ तीखी बातचीत की. बाद में टेलिविज़न रिप्ले से पता चला कि गेंद धोनी के कैच लेने से पहले मंज़ूर के दस्तानों से लगी थी.

Asia Cup में जब मैदान बन गया कुश्ती का अखाड़ा, जानें ये तीन दंग कर देने वाले बड़े विवाद

गौतम बनाम कामरान

इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल (Kamran Akmal) की लड़ाई को कौई भी भारतीय फैन भला कैसे भुल सकता है. ये किस्सा श्रीलंका में खेले गए 2010 एशिया कप में हुआ था. जहां इंडिया 268 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी.

Asia Cup में जब मैदान बन गया कुश्ती का अखाड़ा, जानें ये तीन दंग कर देने वाले बड़े विवाद

उस समय क्रीज पर तीसरे विकेट के 98 रन की साझेदारी धोनी-गंभीर खेल रहे थे.अकमल ने कैच की अपील की जिसको लेकर गंभीर को गुस्से में ड्रिंक्स ब्रेक पर अकमल से भिड़ गए. धोनी ने गंभीर को दूर ले जाकर तनाव कम किया.

ये भी पढ़ें : Asia Cup 2022: एशिया कप का जानें पूरा इतिहास, साथ ही देखें किसने कितनी बार जीता ताज

Share this story

Around The Web

अभी अभी