IND vs PAK मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली तोड़ते नजर आऐंगे ये बड़ा रिकॉर्ड, सचिन को पछाड़ इतिहास के पन्नों में नाम कराऐंग दर्ज

 
IND vs PAK मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली तोड़ते नजर आऐंगे ये बड़ा रिकॉर्ड, सचिन को पछाड़ इतिहास के पन्नों में नाम कराऐंग दर्ज

IND vs PAK: एशिया कप टी20 टूर्नामेंट (Asia Cup 2022) 27 अगस्त से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में शुरू हो रहा है. जहां भारत और पाकिस्तान के बीच (IND vs PAK) 28 अगस्त को दुबई में भिड़ंत होनी है. भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 9 टी20 के मुकाबले खेले गए हैं. जिनमें से भारत को 7 मैच में और पाकिस्तान की टीम 2 मैच जीतने में सफलता मिली है.

ऐसे में इस मैच में जीत के साथ भारत के दो स्टार प्लेयर इतिहास रचना चाहेंगे. जी हा हम बात कर रहे हैं भारत के कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली के बारे में.इस मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली मैदान पर उतरते ही बेहद ही खास मुकाम हासिल करने वाले हैं. तो आइए जानते हैं इन खास रिकॉर्ड के बारे में.

WhatsApp Group Join Now

विराट कोहली (Virat Kohli)

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाला मैच विराट कोहली (Virat Kohli) का 100वां टी20 क्रिकेट मैच होने वाला है. ये कारनामा भारत के लिए किसी भी क्रिकेटर ने नहीं किया है. ऐसा करते ही विराट कोहली हर फॉर्मेट में 100 से ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे.

विराट कोहली ने अभी तक 99 टी20, 102 टेस्ट और 262 वनडे मैच भारत के लिए खेले हैं. विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में 23 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं. विराट के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 70 शतक शामिल है. शतक के मामले में विराट बस सचिन और पोटिंग से पीछे हैं .

IND vs PAK

IND vs PAK मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली तोड़ते नजर आऐंगे ये बड़ा रिकॉर्ड, सचिन को पछाड़ इतिहास के पन्नों में नाम कराऐंग दर्ज

रोहित शर्मा (Rohit Sharma )

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भारत और पाकिस्तान मैच खेलने के साथ ही एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. रोहित इस मैच में मैदान पर उतरते ही लगातार सात एशिया कप में खेलने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगेय वह अब तक छह बार यह टूर्नामेंट खेल चुके हैं और 26 मैचों में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.

इसके साथ ही रोहित मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी का रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं. सचिन तेंदुलकर ने एशिया कप की 21 पारियों में 51 से अधिक की औसत से 971 रन बनाए हैं. जिसमें 2 शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं. जबकि रोहित शर्मा ने अब तक 26 पारियों में 883 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें : Asia Cup 2022 में इस नई टीम ने मारी एंट्री, अब 31 अगस्त को भारत से करेगी दो-दो हाथ, जानें पूरी डिटेल्स

Tags

Share this story