जीत की खुशी में Virat Kohli बोले-'हम मैच को कभी 'ड्रॉ' करने की मानसिकता से नहीं खेलते'

 
जीत की खुशी में Virat Kohli बोले-'हम मैच को कभी 'ड्रॉ' करने की मानसिकता से नहीं खेलते'

भारत और इंग्लैड (England) के बीच कल यानि सोमवार को ओवल में हुए मुकाबले के दौरान भारतीय टीम (India Team) ने मैच अपने नाम कर इतिहास रच दिया है. अब भारतीय टीम 2-1 से आगे चल रही है. इस जीत की खुशी में इंडिया टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि 'हम कभी मैच को बचाने यानि (ड्रॉ) की मानसिकता से नहीं खेलते. हम मैच सिर्फ जीतने के लिए ही खेलते हैं'.

इंग्लैड को मैच हराने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा है कि 'हमें एक टीम के रूप में विश्वास था कि हम सभी दस विकेट हासिल कर सकते हैं'. उन्होंने कहा कि ‘मुझे लगता है कि दोनों मैचों यानि (लॉर्ड्स और ओवल) में जो मैच खेले गए सबसे अच्छी बात टीम का जज्बा दिखाना रहा है. फिर उन्होंने टीम की प्रशंसा करते हुए कहा है कि 'टीम ने जो जज्बा दिखाया है, उस पर वास्तव में गर्व है'.

WhatsApp Group Join Now

विराट ने मैच जीतने की खुशी में शेयर की फोटो

आपको बता दें कि इस ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाकर विराट कोहरी कल ही अपने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर की थी. जिसमें वह अपनी पूरी टीम के साथ काफी खुश नजर आ रहे हैं. इन चार फोटो को शेयर कर उन्होंने कैप्शन लिखा है कि ‘मुश्किल हालात लोगों को मजबूत बनाते हैं. अब अगले टेस्ट की ओर.’ वहीं अच्छी बात यह है कि इस खुशी को उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने भी अपनी स्टोरी पर शेयर किया है.

अनुष्का ने इस स्टोरी को शेयर कर कैप्शन में लिखा, ‘यह टीम’. साथ ही उन्होंने एक दिल का इमोजी भी बनाया है. दरअसल, अनुष्का पिछले कई दिनों से विराट के साथ इंग्लैंड में ही हैं. वह अक्सर इंग्लैड से विराट के साथ अपनी तस्वीरें शेयर कर फैंस के बीच बनी रहती हैं.

ये भी पढ़ें: भारतीय टीम की बढ़ी मुश्किलें, तीन सदस्यों को हुआ कोरोना, 5वें टेस्ट मैच से हुए बाहर

Tags

Share this story