दिनेश चांदीमल का कैच लेने के चक्कर में वेंकटेश अय्यर के 'प्राइवेट पार्ट' में इस तरह लगी, देखें कैसा था रिएक्शन !

 
दिनेश चांदीमल का कैच लेने के चक्कर में वेंकटेश अय्यर के 'प्राइवेट पार्ट' में इस तरह लगी, देखें कैसा था रिएक्शन !

भारतीय ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर धर्मशाला में तीसरे टी 20 मार्च में श्रीलंका टीम के बल्लेबाज दिनेश चांदीमल का कैच लेते हुए अपने प्राइवेट पार्ट पर चोट लगा बैठे. इस अफसोसजनक लेकिन पीड़ादायक दृश्य को सोशल मीडिया पर तेजी से रिएक्शन मिल रहे है.

तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने शॉर्ट लेंथ की गेंद ऑफ स्टंप के वाइड पर डाली और श्रीलंका के मध्यक्रम के बल्लेबाज चांदीमल ने कट शॉट खेला और गेंद हवा में चली गई.

तेज गेंदबाजी करने वाले ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर बैकवर्ड प्वाइंट पर मौजूद थे और उन्होंने गेंद को पकड़ लिया लेकिन गेंद उनके हाथों से निकल गई लेकिन फिर भी वह कैच पूरा करने में सफल रहे. अय्यर बहुत अच्छा कैच लेने के बाद दर्द में इधर-उधर घूमते नजर आए क्योंकि कैच लेने के चक्कर में गेंद उनके प्राइवेट पार्ट पर जा लगी.

WhatsApp Group Join Now

https://twitter.com/addicric/status/1497951580812840962?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1497951580812840962%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fcricketaddictor.com%2Fcricket%2Fvideos%2Find-vs-sl-watch-venkatesh-iyer-hit-on-box-while-taking-dinesh-chandimals-catch%2F

इससे पहले श्रीलंका ने टॉस जीता और कप्तान दासुन शनाका ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टीम में दो बदलाव किए गए. प्रवीण जयविक्रमा और कामिल मिश्रा को बाहर कर दिया गया और जेनिथ लियानागे और जेफरी वांडरसे को प्लेइंग इलेवन में जोड़ा गया.

भारतय टीम में 4 बदलाव किए गए. जिसमें ईशान किशन का एक फोर्स्ड रिप्लेसमेंट शामिल है. लाहिरू कुमारा द्वारा डाला गया बाउंसर ईशान के हेलमेट पर लगा जिसके बाद उन्हें मैच से बाहर होना पड़ा.

वहीं सीरीज के आखिरी टी-20 मैच में सीनियर गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल और भुवनेश्वर कुमार को आराम दिया गया और लेग स्पिनर रवि बिश्नोई, कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव, तेज गेंदबाज अवेश खान और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया.

यह भी पढ़ें : नवजात बेटी की हो चुकी थी मौत लेकिन मैदान पर वापसी कर विष्णु सोलंकी ने इस तरह खेल डाली यादगार पारी

Tags

Share this story