टी-20 विश्वकप में मिली हार के बाद “टीम इंडिया” के इस “दिग्गज खिलाड़ी”ने रोया अपना दुखड़ा, बताया क्यों हुआ था चयन ?

 
टी-20 विश्वकप में मिली हार के बाद “टीम इंडिया” के इस “दिग्गज खिलाड़ी”ने रोया अपना दुखड़ा, बताया क्यों हुआ था चयन ?

टी-20 विश्वकप 2021 में टीम इंडिया की बुरी तरह हार हुई थी, यहा तक की वर्ल्डकप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने भी भारतीय क्रिकेट टीम को धूल छटा दी थी। जिसके बाद टीम इंडिया के फ़ैन्स काफ़ी नाराज हुए थे, इसके बाद से ही विराट कोहली की कप्तानी पर सवाल उठने लगे थे। हालाँकि वह इस वर्ल्डकप से पहले ही कप्तानी छोड़ने का फैसला कर चुके थे ।

विराट कोहली के बाद अब हार्दिक पण्ड्या भी पूर्व कप्तान की राह पर चल पड़े हैं। टी20 विश्व कप 2021 में गेंदबाजी न करने के सवाल पर हार्दिक पण्ड्या का कहना है कि उन्हें ‘बलि का बकरा’ बना दिया गया। पण्ड्या ने बोरिया मजूमदार के शो में टी20 विश्व कप 2021 के बाद हुई खुद की आलोचना के बारे में खुलकर बता करी हैं। हार्दिक ने चौंकाने वाला खुलासा और सभी सवालों का जवाब देते हुए कहा कि वर्ल्ड कप की टीम में उन्हें बतौर बल्लेबाज चुना गया था, ऑलराउंडर के रूप में नहीं।

WhatsApp Group Join Now

हालांकि, मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने कहा था कि हार्दिक पंड्या को बतौर ऑलराउंडर चुना गया है। वह हर मैच में 4 ओवर फेकेंगे। यानी हार्दिक ने अपने बयान से चेतन शर्मा को गलत साबित कर दिया हैं। इस मुद्दे से यह एक बार फिर साबित हो गया की टीम इंडिया और बीसीसीआई के बीच सब कुछ ठीक नहीं था। इससे पहले विराट कोहली ने कप्तानी को लेकर की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में सौरव गांगुली को झूठा साबित कर दिया था।

टी-20 विश्वकप में मिली हार के बाद “टीम इंडिया” के इस “दिग्गज खिलाड़ी”ने रोया अपना दुखड़ा, बताया क्यों हुआ था चयन ?
Source- Rediff.com

हार्दिक पण्ड्या ने कहा कि, विश्व कप में हम जिस स्थिति में थे, मुझे लगा कि सारा दोष मुझ पर मंड दिया गया है। हर कोई मुझ पर ही ‘पत्थर उछाल रहा’ था। निश्चित रूप से मैंने गेंदबाजी नहीं, लेकिन मेरा चयन टीम में एक बल्लेबाज के रूप में हुआ था ना की ऑलराउंडर के रूप में हुआ था।

हार्दिक ने आगे कहा की “मैंने पहले मैच में गेंदबाजी करने के लिए कड़ी मेहनत की, लेकिन मैं ऐसा नहीं कर पाया। मैंने दूसरे मैच में गेंदबाजी की, जबकि मुझे नहीं करनी चाहिए थी, लेकिन मैंने अपनी टीम के लिए ही ऐसा किया। लेकिन आख़िर ने चीजें अच्छी नहीं हुईं थी, जिसका ख़ामियाज़ा भुगतना पड़ रहा हैं।

आईसीसी टूर्नामेंट के बाद से टीम इंडिया से बाहर हैं। अब वह एक ऑलराउंडर के रूप में पूरी तरह से वापसी करने के लिए दृढ़ हैं। इस मुद्दे पर वह बोले, ‘मैं एक ऑलराउंडर के रूप में खेलना चाहता हूं। अगर कुछ खराब होता है तो मुझे नहीं पता, लेकिन मेरी तैयारी ऑलराउंडर के तौर पर खेलने को लेकर ही है। मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं, मजबूत महसूस कर रहा हूं। हालांकि, यह तो समय बताएगा कि आगे क्या होता है।

यह भी पढ़े: IND Vs WI: सुबह-सुबह एयरपोर्ट पर क्यों पहुँच गई “वेस्ट इंडीज”की टीम, देखें वीडियो

यह भी देखें:

https://youtu.be/GH_ozTR1f5c

Tags

Share this story