TATA IPL 2022, LSG vs GT: Lucknow और Gujarat के ये बड़े गेंदबाज बिखेर सकते हैं अपना जलवा, देखें पूरी लिस्ट

 
TATA IPL 2022, LSG vs GT: Lucknow और  Gujarat के ये बड़े गेंदबाज बिखेर सकते हैं अपना जलवा, देखें पूरी लिस्ट

TATA IPL 2022, LSG vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग (TATA IPL 2022) का चौथा मुकाबला इस बार की दो नई टीमों लखनऊ सुपर जॉयंट्स (Lucknow Super Giants) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच 28 मार्च को होने वाला है.

लखनऊ और गुजरात के बीच ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आज शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. जहां एक तरफ लखनऊ सुपर जॉयंट्स के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) तो दूसरी तरफ गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) होंगे. तो मैच से पहले हम दोनों टीमों के प्रमुख गेंदबाजों की बात करेंगे.

लखनऊ के अहम गेंदबाज

लखनऊ सुपर जॉयंट्स की बात करें तो टीम का तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट बहुत मजबूत दिखाई दे रहा है. टीम के लिए तेज गेंदबाज आवेश खान, मार्कस स्टोइनिस और एंड्रयू टाय से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद होगी. तो वहीं टीम स्पिन डिपार्टमेंट में चाहेगी कि कृणाल पंड्या उनके लिए अहम साबित हों.

WhatsApp Group Join Now

आवेश खान – मैच 25 , विकेट 29
मार्कस स्टोइनिस – मैच 56 , विकेट 30
एंड्रयू टाय – मैच 27 , विकेट 40
कृणाल पंड्या – मैच 84 , विकेट 51

गुजरात के अहम गेंदबाज

गुजरात टाइटंस की टीम का तेज गेंदबाजी आक्रमण बहुत ज्यादा मजबूत दिखाई दे रहा है. इसके अलावा उनका स्पिन अटैक भी शानदार नजर आ रहा है. टीम के अहम गेंदबाजों की बात करें तो उनमें मोहम्मद शमी, लॉकी फर्ग्युसन, वरूण आरोन, राशिद खान जैसे बड़े नाम शामिल है.

मोहम्मद शमी – मैच 77 , विकेट 79
लॉकी फर्ग्युसन – मैच 22 , विकेट 24
वरूण आरोन – मैच 50 , विकेट 42
कृणाल पंड्या – मैच 76 , विकेट 93

गुजरात और लखनऊ के बडे़ खिलाड़ी

गुजरात टाइटंस में कप्तान हार्दिक पंड्या, युवा शुभमन गिल, राशिद खान,मोहम्मद शमी, लॉकी फर्ग्युसन, विजय शंकर और राहुल तेवतिया जैसे गेम चेंजर खिलाड़ी मौजूद हैं.

लखनऊ सुपर जॉयंट्स में केएल राहुल (कप्तान), रवि बिश्नोई, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, जेसन होल्डर, मनीष पांडे, क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), क्रुणाल पंडया, जैसे बड़े नाम टीम में शामिल हैं.

ये भी पढ़ें : TATA IPL 2022, LSG Vs GT: लखनऊ सुपर जॉयंट्स और गुजरात टाइटंस का मुकाबला आज, जानें पूरी डिटेल

जरूर देखें : IPL Salary Structure: खिलाड़ियों को फ्रैंचाइजी से कैसे मिलते हैं पैसे?

https://www.youtube.com/watch?v=apjTQ515Rvs

Tags

Share this story