IND vs AFG Match: विराट और भुवनेश्वर के आगे अफगानिस्तान हुआ पस्त, इंडिया को मिली 101 रनों की बंपर जीत
IND vs AFG Match: भारत ने अफगानिस्तान (IND vs AFG) को गुरूवार को एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के अपने अंतिम मैच में 101 रनों से रौंद डाला. इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर विराट कोहली (Virat Kohli) के नाबाद 122 की बदौलत 212 रन बनाए. अफगानिस्तान 213 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भुवनेश्वर के आगे ठहर ही नहीं पाए और 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 111 रन ही बना सके. इसी के साथ इंडिया को 100 रन से ज्यादा की जीत हासिल हुई.
भारत की पारी - 212/2
इस मैच में रोहित शर्मा की अनुपस्थित में केएल राहुल के साथ विराट कोहली ने पारी की शुरुआत की और दोनों ने मिलकर पहले विकेट लिए 12.4 ओवर में 119 रनों की साझेदारी की. भारत के लिए राहुल ने अर्धशतकीय पारी खेली और 36 गेंदों में अपना अर्धशतक किया. राहुल 13वें ओवर में 41 गेदों में 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 62 रन बनाकर आउट हुए.
इसके बाद सूर्यकुमार यादव 2 गेंदों में 6 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद विराट ने ऋषभ पंत के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया. पंत 16 गेंदों में 3 चौके के साथ 20 रन बनाकर नॉटआउट रहे. जबकि विराट कोहली भारत के लिए 61 गेंदों में 122 रन बनाए. विराट ने अपनी इस पारी में 6 छक्के और 12 चौके जड़े. विराट ने अपना अर्धशतक 32 गेंदों में और अपना शतक 53 गेंद में अपना शतक पूरा किया. अफगानिस्ता के लिए फरीद अहमद ने एक ही ओवर में 2 विकेट लिए.
अफगानिस्तान की पारी - 111/8
अफगानिस्तान की पारी जैसे ही शुरू हुई वैसे ही भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का जलवा देखने को मिला. भुवी ने अफगानिस्तान को 0 के स्कोर पर पहला झटाक दिया. इस मैच में अफगानिस्तान ने 21 रनों पर अपने 5 विकेट खो दिए. इस मैच में भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 4 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए. भुवी के आगे अफगानिस्तान का टॉप ऑर्डर ढह गया.
IND vs AFG Match
अफगानिस्तान के लिए जज़ई (0) रहमानुल्ला गुरबाज़ (0), नजीबुल्लाह ज़दरान(0), मोहम्मद नबी (7), अमरतुल्ला (1) राशिद ख़ान (15), मुजीब (18) , फरीद ने 1 रन बनाया. अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन इब्राहिम ज़दरान ने बनाए. उन्होंने 59 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों के साथ 64 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. भारत के लिए भुवनेश्वर के अलावा आर अश्विन, अर्शदीप और दीपक हुड्डा ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.
ये भी पढ़ें : IND Vs PAK Video: अर्शदीप पर बीच मैदान पर भड़के रोहित, वीडियो देख जानें असली वजह