IND vs AUS 1st ODI: टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ कल यानी शुक्रवार, 17 मार्च को तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच खेलने वाली है. इस मैच से पहले आज भारत की टीम ने जमकर अभ्यास किया. इस अभ्यास सत्र में भारत के सभी खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाया है. इस अभ्यास सत्र में विराट कोहली, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल समेत अन्य खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाया. इससे पहले वैकल्पिक अभ्यास सत्र 15 मार्च को आयोजित किया गया था. ये पूरा अभ्यास सत्र हार्दिक पांड्या और कोच राहुल द्रविड़ की अगुआई में आयोजित किया गया है. ये मैच कल दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच का टॉस 1 बजे होगा. इस मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट नेटवर्क पर किया जाएगा. वहीं इसकी लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज्नी प्लस हॉटस्टर पर देख सकते हैं.
हार्दिक ने बहाया जमकर पसीना
इस प्रैक्टिस सेशन में हार्दिक पांड्या ने बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी का भी अभ्यास किया. वहीं नेट्स पर ईशान किशन और शुबमन गिल ने भी जमकर बल्लेबाजी की. ऐसे में अनुमान लगया जा रहा है कि ये दोनों ही पारी की शुरूआत कर सकते हैं. ऐसे में अब केएल राहुल भारत के लिए विकेटकीपिंग करेंगे या ईशान दस्ताने थामें नजर आएंगे. ये देखना दिलचस्प होगा.
इस मैच में शार्दुल ठाकुर और जयदेव उनादकट में से भी किसी एक को टीम में मौका मिल सकता है. इन दोनों खिलाड़ियों ने बुधवार को हुए वैकल्पिक प्रशिक्षण सत्र में हिस्सा लिया था. इसके साथ ही रविंद्र जडेजा भी अभ्यास सत्र में नजर आए. उन्होंने ने भी गेंदबाजी का अभ्यास किया.
भारत और ऑस्ट्रेलिया का दल
भारत – रोहित शर्मा (C), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, के एल राहुल, ईशान किशन (WK), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद। शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट.
ऑस्ट्रेलिया – स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मारनस लाबुस्चगने, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, झे रिचर्डसन, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा.
ये भी पढ़ें : IND Vs PAK Video: अर्शदीप पर बीच मैदान पर भड़के रोहित, वीडियो देख जानें असली वजह