IND vs AUS 1st ODI: भारत के आगे 188 पर ढेर हुई ऑस्ट्रेलिया, शमी और सिराज ने लिए 3-3 विकेट
IND vs AUS 1st ODI: भारतीय टीम हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के साथ पहला वनडे मैच खेल रही है. इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35.4 ओवर में 10 विकेट खोकर 188 रन बनाए हैं. अब भारत की टीम को जीत के लिए 50 ओवर में 189 रन बनाने होंगे. आपको बाद दें कि ये तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच है. जहां भारत के गेंदबाजों ने धमाकेदार प्रदर्शन किया है. ऐसे में इंडिया ये मैच जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल करना चाहेगी.
ऑस्ट्रेलिया की पारी - 188
ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी की शुरूआत करने के लिए ट्रैविस हेड और मिचेल मार्श आए. ऑस्ट्रेलिया की पारी की शुरूआत बेहद खराब रही ट्रैविस हेड 5 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद मिचेल मार्श 81 रन की धमाकेदार पारी खेली. तो वहीं स्टीव स्मिथ ने 22 रन बनाए. इनके अलवा ऑस्ट्रेलिया का कोई और बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया और पूरी टीम 188 रनों पर ढेर हो गई.
ऑस्ट्रेलिया के लिए मारनस लाबुस्चगने 15, जोश इंगलिस 26, कैमरन ग्रीन 12, ग्लेन मैक्सवेल 8, मार्कस स्टोइनिस 5, सीन एबॉट 0, मिशेल स्टार्क 4 और एडम ज़म्पा भी 0 रन बनाकर आउट हुए. वहीं भारत की ओर से मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी ने 3-3 विकेट लिए. इसके अलावा रविंद्र जेडजा ने 2 और कुलदीप यादव ने 1 विकेट लिए.
इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
इंडिया
शुभमन गिल
ईशान किशन
विराट कोहली
सूर्यकुमार यादव
केएल राहुल
हार्दिक पांड्या
रविंद्र जडेजा
शार्दुल ठाकुर
मोहम्मद सिराज
मोहम्मद शमी
कुलदीप यादव
ऑस्ट्रेलिया
ट्रैविस हेड
मिचेल मार्श
स्टीवन स्मिथ (कप्तान)
मारनस लाबुस्चगने
जोश इंगलिस
कैमरन ग्रीन
ग्लेन मैक्सवेल
मार्कस स्टोइनिस
सीन एबॉट
मिशेल स्टार्क
एडम ज़म्पा
ये भी पढ़ें : IND Vs PAK Video: अर्शदीप पर बीच मैदान पर भड़के रोहित, वीडियो देख जानें असली वजह