IND vs AUS 1st Test: भारतीय टीम (Team india) ने नागपुर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को शर्मनाक हार दी है. इस मैच में भारत ने कंगारूओं को पारी और 132 से धूल चटा दी है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 63.3 ओवर में 177 रन पर ऑलआउट हो गई थी. जिसके बाद भारत ने पहली पारी में 400 रन बनाए. इसके साथ ही भारत की टीम ने ऑस्ट्रेलिया की टीम पर 223 की बढ़त हासिल कर ली है. ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में जब खेलने आई तो 91 रन ऑलआउट हो गई. इसके साथ ही इंडिया ने नागपुर टेस्ट अपने नाम कर लिया. इस मैच में भारत के लिए जीत के हीरो रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल और कप्तान रोहित शर्मा रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी – 177
ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी की शुरूआत करने के लिए डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा आए. ऑस्ट्रेलिया की शूरूआत बेहद खराब रही और टीम को 2 रन पर ही दो झटके लग गए. इसके बाद जडेजा ने पांच विकेट हासिल किए. मेरेनस लाबुषाणया (49) , मैट रेनशॉ को शून्य, स्टीव स्मिथ को 37, पीटर हैंड्सकॉम्ब 31 और टॉड मर्फी को 0 पर आउट कर अपनी पांच विकेट पूरी की.
आर अश्विन ने भी ऑस्ट्रेलिया की टीम विकेट झटकीं. उन्होंने एलेक्स केरी 36, पैट कमिंस 6 और स्कॉट बोलैंड को 1 रन पर आउट कर ऑस्ट्रेलिया की पारी की समाप्त किया. इसके साथ ही 63.3 ओवर में 177 रनों पर ढेर हो गई. इस पारी में रविंद्र जडेजा ने 5 और आश्विन ने 3 विकेट लिए थे.

भारत की पहली पारी – 400
भारत के लिए रोहित शर्मा 212 गेंदों में 15 चौके और 2 छक्कों के साथ 120 रन बनाए. इसके अलावा भारत लिए रविंद्र जडेजा 185 गेंदों में 9 चौको के साथ 70 रन की पारी खेलकर आउट हुए. इस मैच में अक्षर पटेल ने 174 गेंदों में 10 चौके और 1 छक्के के साथ 84 रनों की पारी खेली.
इस मैच में केएल राहुल ने 20, अश्विन ने 23, चेतेश्वर पुजारा ने 7, विराट कोहली ने 12, सूर्यकुमार यादव ने 8 और केएस भरत ने 8 और मोहम्मद सिराज 1 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे. इसके अलावा मोहम्मद शमी ने 47 गेदों में 2 चौके और 3 छक्कों के साथ ताबड़तोड़ 37 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया के लिए टॉड मर्फी ने 7 विकेट हासिल किए.

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी – 90
ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी की शुरूआत करने के लिए डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा आए. इन दोनों के आते ही विकेट गिरने का सिलसिला चालू हो गया. उस्मान ख्वाजा 7, मारनस लाबुस्चगने 17, डेविड वॉर्नर10, मैट रेनशॉ 2, पीटर हैंड्सकॉम्ब 6, एलेक्स केरी 10, पैट कमिंस 1, टॉड मर्फी 2, नाथन लयान 8 और स्कॉट बोलैंड 0 रन बनाकर आउट हो गए.
इस पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन स्टीव स्मिथ ने बनाए. उन्होंने 51 गेंदों में 25 रन का नाबाद पारी खेली. इस पारी के दौरान स्मिथ ने 2 चौके और 1 छक्का लगाया. वो एकमात्र ऐसे बल्लेबाज थे. जो भारतीय गेंदबाजों के सामने खड़े रहे. भारत के लिए दूसरी पारी में आर अश्विन ने 5 और रविंद्र जडेजा ने 3 विकेट हासिल किए.
IND vs AUS 1st Test

भारत और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
भारत
रोहित शर्मा
केएल राहुल
चेतेश्वर पुजारा
विराट कोहली
सूर्यकुमार यादव
श्रीकर भरत
रविंद्र जडेजा
आर अश्विन
अक्षर पटेल
मोहम्मद सिराज
मोहम्मद शमी
ऑस्ट्रेलिया
डेविड वॉर्नर
उस्मान ख्वाजा
मारनस लाबुस्चगने
स्टीवन स्मिथ
मैट रेनशॉ
पीटर हैंड्सकॉम्ब
एलेक्स केरी
पैट कमिंस (सी)
नाथन लियोन
टॉड मर्फी
स्कॉट बोलैंड
ये भी पढ़ें : Arshdeep Singh की लहराती गेंदों से पस्त हुआ साउथ अफ्रीका, 1 ओवर में झटके 3 विकटे