IND vs AUS: रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिए इन अहम सवालों के जवाब, गिल और सूर्या को लेकर कह दी ये बड़ी बात

 
IND vs AUS: रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिए इन अहम सवालों के जवाब, गिल और सूर्या को लेकर कह दी ये बड़ी बात

IND vs AUS: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पत्रकारों के सवालों के जवाब दिया. इस दौरान रोहित से पत्रकारों ने नागपुर की पिच के अलावा प्लेइंग 11 के साथ साथ कई अन्य सवाल भी पूछे. जिनका रोहित शर्मा ने खुलकर जवाब दिया. इसके साथ ही रोहित के नागपुर टेस्ट में उतरने से पहले कई सारी चीजें साफ हो गई है. भारतीय टीम 9-11 फरवरी तक विदर्भ क्रिकेट एसोशिएसन, नागपुर में पहला टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलने वाली है. तो आइए जानते है रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या-क्या जवाब दिया और किन-किन बातों पर खुलकर बात की है.

नागपुर की पिच पर बोले रोहित

रोहित शर्मा से जब पत्रकारों ने नागपुर की पिच के बारे में सवाल किया तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि, हम खेल पर ध्यान देना चाहते हैं. कल खेलने वाले सभी 22 क्रिकेटर क्वालिटी क्रिकेट खेलते हैं और उन्हें अच्छी क्रिकेट खेलनी है. पिच का फर्क नहीं पड़ता है.

WhatsApp Group Join Now

क्या होगी आपकी प्लेइंग 11

रोहित से जब प्लेइंग इलेवन को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, प्लेइंग इलेवन चुनना कठिन होगा. हर कोई अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. ऐसे में प्लेइंग इलेवन का चुनवा करना काफी मुश्किल होने वाला है.

IND vs AUS

IND vs AUS: रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिए इन अहम सवालों के जवाब, गिल और सूर्या को लेकर कह दी ये बड़ी बात

गिल या सूर्या में से किसे देंगे मौका

रोहित से जब पूछा गया कि शुबमन गिल और सूर्यकुमार यादव में से किसे मौका दिया जाएगा. तो रोहित ने जवाब देते हुए कहा कि, शुबमन गिल बेहतरीन फॉर्म में है, कई बड़े शतक लगा चुके हैं. दूसरी तरफ स्काई है जिन्होंने दिखाया है कि वो हर फॉर्मेट में सेट बैठते हैं. इस पर हमने अभी कुछ तय नहीं किया है. किसे टीम में लेंगे और किसे नहीं.

पंत की गैरमौजूदगी में कौन होगा विकेटकीपर

इसके अलावा रोहित से ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में कौन अपका विकेटकीपर होगा इसको लेकर भी सवाल किया गया. जिस पर रोहित ने जवाब दिया कि, ऋषभ पंत की कमी खलेगी लेकिन हमारे पास उनकी भूमिका निभाने के लिए खिलाड़ी हैं. हमने बल्लेबाजों से उनकी योजनाओं के बारे में अच्छी बातचीत की है. इसलिए उम्मीद है कि हम कल उस पर अमल करेंगे.

AUS vs IND टेस्ट शेड्यूल

पहला टेस्ट, IND बनाम AUS: 9-13 फरवरी, नागपुर में

दूसरा टेस्ट, IND vs AUS: 17-21 फरवरी, दिल्ली में

तीसरा टेस्ट, IND vs AUS: 1-5 मार्च, धर्मशाला में

चौथा टेस्ट, IND vs AUS: 9-13 मार्च अहमदाबाद में

ये भी पढ़ें : Arshdeep Singh की लहराती गेंदों से पस्त हुआ साउथ अफ्रीका, 1 ओवर में झटके 3 विकटे

Tags

Share this story