IND vs AUS 2nd ODI: कंगारूओं का सूफड़ा-साफ करने उतरेगी इंडिया, जानें पिच और प्लेइंग 11 की पूरी डिटेल्स

 
IND vs AUS 2nd ODI: कंगारूओं का सूफड़ा-साफ करने उतरेगी इंडिया, जानें पिच और प्लेइंग 11 की पूरी डिटेल्स

IND vs AUS 2nd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच रविवार, 19 मार्च को तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच आंध्र प्रदेश के वाईएस राजा रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम (YS Raja Reddy Cricket Stadium) में खेला जाएगा. ये मैच दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा. मैच का टॉस 1 बजे होगा. इस मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट नेटवर्क पर किया जाएगा. वहीं इसकी लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज्नी प्लस हॉटस्टर पर देख सकते हैं. इस मैच में भारत की कप्तानी रोहित शर्मा करते हुए नजर आ सकते हैं. वहीं मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच में हार्दिक पांड्या ने टीम की कमान संभाली थी.

आपको बता दें कि भारत ने पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से धूल चटा दी थी. जिसके बाद भारतीय टीम तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है. अब रोहित शर्मा दूसरा मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेंगे. तो आइए इस मैच से पहले पिच रिपोर्ट और टीम की प्लेइंग 11 के बारे में जानते हैं.

WhatsApp Group Join Now

पिच रिपोर्ट

वाईएस राजा रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार है. इस पिच पर बल्लेबाज आसानी से शॉट्स खेल सकते हैं. यहां पर गेंदबाजों को भी मदद मिलती है. यहां नई गेंद से तेज गेंदबाजों को तो मिडिल ओवर्स में स्पिन गेंदबाजों के लिए भी मदद है. इस पिच का हाईएस्ट स्कोर 387 रन है. तो वहीं लोवेस्ट स्कोर 79 रन है. इस मैदान का एवरेज 295 रन है. इस मैदान पर जो टीम पहले बल्लेबाजी करती है वह 3 मैच जीती है. तो वहीं पहले गेंदबाजी करती है वह 5 मैच जीती है

इस मैदान पर अभी तक 8 बार अंतर्राष्ट्रीय वनडे मैच खेले गए हैं. जहां भारत की टीम ने 7 मैचों में जीत हासिल की है. जबकि उसे 1 मैच में वेस्टइंडीज के हाथों हार झेलनी पड़ी है. इस दौरान भारतीय टीम ने यहां पर 5 बार लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दर्ज की है.

टीम में हो सकता है 1 बदलाव

इस मैच की प्लेइंग इलेवन में विनिंग टीम के अंदर एक बदलाव हो सकता है. टीम में ईशान किशन की जगह पर कप्तान रोहित शर्मा बतौर कप्तान और सलामी बल्लेबाज वापसी कर सकते हैं. वो पहले मैच में अपने पत्नी के भाई की शादी के चलते शमिल नहीं हो पाए थे. अब वो टीम का दूसरे वनडे में नेत्रत्व करते हुए नजर आ सकते हैं.

भारत-ऑस्ट्रेलिया हेड टू हेड

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 144 वनडे मैच खेले गए हैं. जिसमें से 54 मैचों में भारत को जीत मिली है. तो वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 80 मैच जीते हैं. इस दौरान 10 मैच का कोई परिणाम नहीं निकला है. इसके अलावा भारतीय सरजमीं पर दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 64 मैच खेले गए हैं. जिनमें से भारत ने 29 और ऑस्ट्रेलिया ने 30 मैच जीते हैं. इस दौरान 5 मैच बेनतीजा रहे हैं.

ये भी पढ़ें : Arshdeep Singh की लहराती गेंदों से पस्त हुआ साउथ अफ्रीका, 1 ओवर में झटके 3 विकटे

Tags

Share this story