IND vs AUS: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया, सीरीज में हासिल की अजेय बढ़त

 
IND vs AUS: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया, सीरीज में हासिल की अजेय बढ़त

IND vs AUS: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेला जा रहा दिल्ली टेस्ट मैच काफी ज्यादा रोमांचक हो चुका है. आज मैच का तीसरा दिन है. इस मैच में भारत के सामने मैच जीतने के लिए 115 रन का लक्ष्य था. जिसे भारतीय टीम ने छह विकेट खोकर हासिल कर लिया. इसके साथ ही भारत ने चार मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है.

https://twitter.com/BCCI/status/1627221391648112640?s=20

भारत की दूसरी पारी- 118 /4

115 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत बेहद खराब रही. लोकेश राहुल सिर्फ एक रन बनाकर आउट गए. नाथन लियोन ने उन्हें विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच कराया. जिसके बाद 38 रन के स्कोर पर भारत का दूसरा विकेट गिरा. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 20 गेंद में 31 रन बनाकर रन आउट हुए. जिसके बाद कोहली और पुजारा के बीच 31 रन की साझेदारी हुई.69 रन के स्कोर पर विराट कोहली 31 गेंद में 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

WhatsApp Group Join Now

टॉड मर्फी ने उन्हें विकेटकीपर कैरी के हाथों स्टंप आउट कराया.जिसके बाद 88 रन के स्कोर पर भारत ने श्रेयस अय्यर के रुप में अपना चौथा विकेट गवांया. हालांकि उसके बाद पुजारा और भरत ने कोई और झटका नही लगने दिया औऱ टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया.चेतेश्वर पुजारा ने मर्फी की गेंद पर चौका लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई. पुजारा 31 और भारत 23 रन बनाकर नाबाद रहे.

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी - 113/10

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहली पारी में 263 रन बनाए. उस्मान ख्वाजा और पीटर हैंड्सकॉम्ब ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारियां खेलीं. भारत के लिए शमी ने चार और अश्विन-जडेजा ने तीन-तीन विकेट लिए. इसके जवाब में भारत ने खराब शुरुआत के बावजूद 262 रन बना लिए. अक्षर पटेल ने शानदार अर्धशतक लगाया और अश्विन के साथ शतकीय साझेदारी की. विराट कोहली ने भी 44 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लियोन ने पांच विकेट लिए. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम सिर्फ 113 रन पर सिमट गई. जडेजा ने सात और अश्विन ने तीन विकेट लिए. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा 43 रन ट्रेविस हेड ने बनाए. उनके अलावा सिर्फ मार्नस लाबुशेन (35) ही दहाई का आंकड़ा छू पाए. अब भारत के सामने जीत के लिए 115 रन का लक्ष्य है.

https://twitter.com/BCCI/status/1626898985196851200?s=20

रविंद्र जडेजा ने झटके 7 विकेट

दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम सिर्फ 113 रन पर सिमट गई. जडेजा ने सात और अश्विन ने तीन विकेट लिए. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा 43 रन ट्रेविस हेड ने बनाए. उनके अलावा सिर्फ मार्नस लाबुशेन (35) ही दहाई का आंकड़ा छू पाए.जडेजा ने महज 12.1 ओवर में 7 विकेट हासिल किए.इससे पहले ये रिकार्ड अश्विन के नाम था जिन्होंने 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 13.5 ओवर में 7 या उससे ज्यादा विकेट हासिल किए थे.

https://twitter.com/BCCI/status/1627182072103321601?s=20

भारत की पहली पारी – 262

इस मैच में भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान केएल राहुल पारी की शुरूआत करने के लिए आए. इन दोनों ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 9 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 21 रन बना लिए हैं. इस समयक रोहित शर्मा 13 और केएल राहुल 4 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं.

इस मैच के दूसरे दून भारत को पहला झटका केएल राहुल के रूप में लगा राहुल 17 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा 32 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. अपना 100वां मैच खेल रहे चेतेश्वर पुजारा 0 के स्कोर पर आउट हो गए. भारत को चौथा झटका श्रेयस अय्यर के रूप में लगा. अय्यर 4 रन बनाकर आउट हो गए.

इस मैच में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन अक्षर पटेल ने बनाए. अक्षर पटेल ने भारतीय पारी को संभालते हुए 115 गेंदों में 9 चौके और 3 धमाकेदार छक्कों के साथ 74 रन बनाए. अक्षर पटेल पैट कमिंस के हाथों कैच आउट हुए. इसके अलावा आर अश्विन ने 71 गेंदों में 5 चौकों के साथ 37 रन बनाए. इन दोनों खिलाड़ियों ने भारत के लिए 113 रन की साझेजादी की. जिसके बदौलत भारत ऑस्ट्रेलिया के रनों के पास पहुंच सकी.

https://twitter.com/BCCI/status/1626895589593214976?s=20

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी – 263

ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी की शुरूआत डेविड वार्नर और उस्मान ख्वाजा ने की. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 28 रन जोड़े. ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका टीम के अनुभवी बल्लेबाज डेविड वार्नर के रूप में लगा. वार्नर 15 रन बनकर मो शमी की गेंद पर आउट हो गए.

भारत और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11

भारत

रोहित शर्मा
केएल राहुल
चेतेश्वर पुजारा
विराट कोहली
श्रेयस अय्यर
श्रीकर भरत
रविंद्र जडेजा
आर अश्विन
अक्षर पटेल
मोहम्मद सिराज
मोहम्मद शमी

ऑस्ट्रेलिया

डेविड वॉर्नर
उस्मान ख्वाजा
मारनस लाबुस्चगने
स्टीवन स्मिथ
ट्रैविस हेड
पीटर हैंड्सकॉम्ब
एलेक्स केरी
पैट कमिंस (सी)
नाथन लियोन
टॉड मर्फी
मैथ्यू कुह्नमैन

ये भी पढ़ें : Arshdeep Singh की लहराती गेंदों से पस्त हुआ साउथ अफ्रीका, 1 ओवर में झटके 3 विकटे

Tags

Share this story